ऋषभ पंत बनाम संजू सैमसन: टी-20 क्रिकेट में दोनों के आंकड़ों की तुलना
बीते सोमवार (12 सितंबर) को टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन किया जा चुका है। भारतीय चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन को विश्व कप की योजनाओं से बाहर रखा है और दूसरी तरफ युवा ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है। पंत के अलावा अनुभवी दिनेश कार्तिक भी टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। आइए इस बीच पंत और सैमसन के टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
पंत ने खेले हैं अब तक 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले
ऋषभ पंत ने फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। पांच साल से अधिक के करियर में पंत ने 58 मैचों में 934 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.21 का रहा है। पंत ने अब तक तीन अर्धशतक लगाए हैं। अगस्त 2019 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 65 का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया था। पंत ने विकेटकीपिंग में 23 कैच लिए हैं और आठ स्टंपिंग भी किए हैं।
सात सालों में सिर्फ 16 मैच ही खेल सके हैं सैमसन
संजू सैमसन को हमेशा से प्रतिभाशाली बल्लेबाज कहा जाता रहा है, लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके हैं। साल 2015 में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले सैमसन ने अब तक सिर्फ 16 मैच खेले हैं, जिसमें 21.14 की मामूली औसत और 135.15 की स्ट्राइक रेट से 296 रन ही बना सके हैं। इस बीच उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक (77) दर्ज किया है।
इस साल बेहतरीन लय में दिखे हैं सैमसन
इस साल सैमसन को छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में खेलने का मौका मिला, जिसकी पांच पारियों में उन्होंने 44.75 की उम्दा औसत और 158.40 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं। इस साल पंत ने 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.91 की औसत और 133.47 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए थे, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। इस बीच उन्होंने 35 चौके और छह छक्के लगाए।
सैमसन से बेहतर रहे है पंत के टी-20 क्रिकेट के आंकड़े
सैमसन ने अपने टी-20 करियर में अब तक कुल 220 मैच खेले हैं, जिसमें 28.69 की औसत और 132.39 की स्ट्राइक रेट से 5,452 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। पंत ने अब तक 171 टी-20 मैच खेले, जिसमें 32.09 की औसत और 145.05 की स्ट्राइक रेट से 4,301 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं।
IPL 2022 में पंत और सैमसन का प्रदर्शन
IPL 2022 में सैमसन ने पिछले 17 मैचों में 28.63 की औसत और लगभग 147 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 55 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक भी लगाए थे। उन्होंने लीग में 43 चौके और 26 छक्के भी लगा लिए हैं। पंत ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 30.91 की औसत और 151.79 की स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाए थे। इस बीच पंत कोई अर्धशतक भी नहीं लगा सके थे।