ऋषभ पंत दर्शन करने बद्रीनाथ धाम पहुंचे, सामने आई तस्वीर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मंगलवार को बद्रीनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की। श्रद्धालु पंत की एक झलक पाने के लिए यहां बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। खानपुर से विधायक उमेश कुमार भी पंत के साथ नजर आए। पिछले साल सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद से ही पंत क्रिकेट से दूर हैं। वह इलाज के बाद से पुनर्वास के दौर से गुजर रहे हैं।
इस साल रहे क्रिकेट से दूर
सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद पंत इस साल होने वाले कई अहम टूर्नामेंट से बाहर रहे। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल, इंडियन प्रीमियर लीग 2023, एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं। हाल ही में 15 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान पंत क्रिकेट खेलते नजर आए थे। वह लगातार जिम में भी पसीना बहा रहे हैं और नियमित रूप से अभ्यास कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पंत का प्रदर्शन
पंत ने 33 टेस्ट की 56 पारियों में 43.67 की औसत और 73.63 की स्ट्राइक रेट से 2,271 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक और 5 शतक लगाए। उन्होंने 30 वनडे की 26 पारियों में 865 रन जड़े हैं। इस दौरान उनकी औसत 34.60 की और स्ट्राइक रेट 106.65 की रही है। इस प्रारूप में उन्होंने 5 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा। 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 56 पारियों में उन्होंने 3 अर्धशतक की बदौलत 987 रन बनाए हैं।