गाबा टेस्ट में आउट होने के बाद भड़क गए थे शुभमन गिल, पंत ने किया खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा के मैदान पर जीत हासिल की थी। इस रोमांचक टेस्ट में भारत की जीत के सूत्रधार युवा शुभमन गिल और ऋषभ पंत रहे। गिल उस यादगार टेस्ट में शतक बनाने से चूक गए थे। इस बीच पंत ने एक किस्सा साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि गिल आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में बुरी तरह से भड़क गए थे।
आउट होने पर गिल खुद को कोस रहे थे- पंत
पंत ने बताया कि गिल आउट होने के बाद खुद को कोस रहे थे। पंत ने 'बंदो में था दम' डॉक्यूमेंट्री में खुलासा किया, "गिल पुल शॉट, कट शॉट मार रहे थे। मुझे खुशी हो रही थी क्योंकि हमने इस बारे में बात की थी। मेरे मन में बस एक ही ख्याल था कि हमें जीतना है। जब वह आउट हुए तब वापस आने पर भड़क गए। वह चिल्ला कर कह रहे थे कि ये मैंने क्या कर दिया है?"
शतक से चूक गए थे गिल
जीत के लिए मिले 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने 146 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए थे। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे गिल नाथन लियोन की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे थे और अपने शतक से चूक गए थे। मैच के आखिरी दिन 132 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए थे।
पंत ने दिलाई थी भारत को जीत
पांचवे दिन गिल के विकेट के बाद भारत अच्छी स्थिति में था और टेस्ट को आसानी से ड्रॉ कराया जा सकता था। हालांकि, पंत ने आक्रामक क्रिकेट खेलकर खतरा उठाया और टीम को जीत दिलाई थी। पंत ने 138 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी और भारत ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी। गिल और पंत के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 211 गेंदों में 56 रनों की जुझारू पारी खेली थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 को 2-1 से अपने नाम किया था। यह सिर्फ दूसरा ऐसा मौका था जब भारत ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।
इंग्लैंड दौरे पर मौजूद हैं पंत और गिल
इस समय भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे पर मौजूद है और मेजबान टीम के खिलाफ 01 जुलाई से एजबेस्टन के मैदान में एकमात्र टेस्ट (पिछले साल स्थगित हुआ) खेलेगी। केएल राहुल चोट के कारण इंग्लैंड नहीं आए हैं और गिल एक बार फिर रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। वहीं ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा हैं और विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे।