ऋषभ पंत ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर दी बधाई, साझा किया वीडियो
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। पंत ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से खिलाड़ियों के समर्पण और बलिदान की प्रशंसा की और भारतीय ओलंपियनों का एक वीडियो भी साझा किया है। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते देश का प्रतिनिधित्व करने में सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में उन्हें पता है।
देखें वीडियो
पंत ने भारतीय खिलाडि़यों को दी बधाई
पंत ने अपने वीडियो के साथ लिखा, 'एक एथलीट के रूप में मैं स्वयं जानता हूं कि उच्चतम स्तर पर हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए सभी को कितनी कठिनाइयां और बलिदान देने पड़े होंगे। मुझे यकीन है कि सभी ने खेलों से कुछ बेहतरीन सीख ली होगी।' उन्होंने आगे लिखा, 'उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई। आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएंं। जय हिन्द।'
ओलंपकि में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?
पेरिस ओलंपिक में भारत ने 1 रजत और 5 कांस्य सहित कुछ 6 पदक जीते हैं। मनु भाकर ने 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इसके बाद मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता। इनके अलावा स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक, कुश्ती में अमन सहरावत और भारतीय हॉकी टीम ने भी कांस्य पदक जीते और नीरज चोपड़ा ने रजत पदक अपने नाम किया।