दिग्गज कोच प्रवीण आमरे बोले- विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसा बल्लेबाज़ है ऋषभ पंत
क्या है खबर?
भारतीय टीम में एमएस धोनी के सबसे बड़े उत्तराधिकारी ऋषभ पंत इस समय आलोचनाओं से घिरे हुए हैं। क्रिकेट प्रशंसक से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट हर कोई पंत की आलोचना कर रहा है।
अपने लचर प्रदर्शन के कारण भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने वाले पंत बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे।
इस बीच पंत के समर्थन में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और दिग्गज कोच प्रवीण आमरे ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सलाह
IPL में रिकी पोंटिंग ने पंत को खुलकर खेलने को कहा था- आमरे
दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने कहा, "पंत IPL में खराब फॉर्म से जूझते हुए खेलने पहुंचा था। लेकिन उसे रिकी पोंटिंग ने बड़े अच्छे से संभाला और खुलकर खेलने को कहा।"
उन्होंने आगे कहा, "यह पंत पर था कि वो ज्यादा से ज्यादा प्रयास करे। हमने कोशिश की थी कि पंत को दबाव से दूर रखें। पंत को लेकर हमारी रणनीति साफ थी। हमने उससे कहा था कि खेल को छोटे-छोटे भागो में बांटो।"
तुलना
ऋषभ पंत बिलकुल कोहली और रोहित शर्मा जैसा बल्लेबाज़ है- आमरे
आमरे ने आगे कहा कि पंत के खेल का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा उसकी टाइमिंग है। वह बिलकुल कोहली और रोहित शर्मा जैसा है, जो गेंद को शानदार टाइमिंग के साथ खेलता है।
उन्होंने आगे कहा, "पंत को अपनी टाइमिंग पर ध्यान देने की ज़रूरत है। उसे टाइमिंग के साथ प्रहार करना चाहिए। कई बार वह मुझे कंफ्यूज़ लगता है। वह अक्सर कंफ्यूज़ रहता है कि रुक कर खेले या अटैक करे। वह इसी उलझन में अपना विकेट गवा रहा है।"
प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ भी खराब रहा पंत का प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में पंत को दो मैचों में बल्लेबाज़ी का मौका मिला था, जिसमें वह क्रमश: 27 और 6 रन ही बना सके थे। साथ ही विकेटकीपिंग में पंत ने काफी खराब प्रदर्शन किया था।
वहीं इससे पहले दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में पंत सिर्फ 23, 69 और 4 रन ही बना सके थे।
पंत के इस प्रदर्शन के बाद अब उनके रिप्लेसमेंट की बात होने लगी है।
निराशाजनक प्रदर्शन
अब तक सीमित ओवर की क्रिकेट में इस तरह रहा है पंत का प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट की सात पारियों में पंत चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 152 रन ही बना सके हैं। वहीं पंत ने पांच नंबर पर दो पारियों में 60 और छह नंबर पर एक पारी में 17 रन बनाए हैं।
इस तरह पंत के नाम वनडे क्रिकेट के 12 मैचों में 22.90 की औसत से 229 रन हैं।
साथ ही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में पंत के नाम 23 मैचों में सिर्फ 19.89 की औसत से 358 रन हैं।