क्रिकेट के मैदान पर वापसी को लेकर क्या बोले ऋषभ पंत?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साल 2022 के दिसंबर में हुए कार हादसे के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे।
वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में वापसी कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फिट घोषित किया था।
वापसी से पहले पंत ने एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन से खास बातचीत की है।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
बयान
उत्साहित भी हूं और घबराया हुआ भी: पंत
पंत ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैं मैदान पर वापसी को लेकर काफी उत्साहित हूं और इसी के साथ मुझे घबराहट भी हो रही है। जब आप बाहर होते हैं तो मोज-मस्ती करते हैं। हालांकि, आप जैसे मैदान पर उतरते हैं तो यह बिल्कुल अलग माहौल होता है। मैं दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम से काफी खुश हूं। आप छोटी सी नीलामी में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं। कुछ असफलताएं हमारे साथ रहीं, लेकिन यह जीवन का हिस्सा हैं।"
वापसी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर क्या बोले पंत?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर पंत ने कहा, "आप एक खिलाड़ी के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। हालांकि, इस बारे में अभी मैं ज्यादा सोचना नहीं चाहता हूं। यह मेरे दिमाग में चल रहा है,लेकिन मेरा पूरा फोकस वर्तमान पर है। एक चीज जो मुझे सबसे ज्यादा याद आती है वह यह कि कैसे मैं अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती किया करता था। मैं अभी हर चीज को सरल रखना चाहता हूं।"
ट्रोल
पंत ने बताया ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में कैसे हराएं
पंत से इंटरव्यू के दौरान वॉन ने पूछा कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले साल एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया खेलने जाएगी।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया है। आप उस टीम के सदस्य थे। आप इंग्लैंड को क्या सलाह देना चाहेंगे?
इस सवाल के जवाब में पंत ने कहा कि वह खुद जानते हैं कि क्या करने की जरूरत है। मैं कहना चाहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर गेंद को पंच करने के बजाय कट करने पर फोकस करें।
बयान
बैजबॉल को लेकर क्या बोले पंत?
वॉन ने पंत से बैजबॉल को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा कि भारतीय खिलाड़ी इसके बारे में क्या सोचते हैं? इसके जवाब में पंत ने कहा कि हम बैजबॉल के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं।
आपको टीम के तौर पर अपनी मजबूती को जानना होता है। इसके साथ ही अपने आप पर फोकस करना होता है ना कि विपक्षी टीम पर।
पंत ने वॉन से यह भी कहा कि आप सोशल मीडिया पर काफी फोकस करते हैं।