Page Loader
ऋषभ पंत IPL 2024 का पूरा सीजन खेलने के लिए हैं आश्वस्त- रिकी पोंटिंग
ऋषभ पंत दिसंबर 2022 के बाद से नहीं खेल पाए हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (तस्वीर: एक्स/@IPL)

ऋषभ पंत IPL 2024 का पूरा सीजन खेलने के लिए हैं आश्वस्त- रिकी पोंटिंग

Feb 07, 2024
01:54 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट प्रशंसक और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए बड़े उत्साह वाली खबर है। टीम के प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत इस साल IPL का पूरा सीजन खेलने के लिए आश्वस्त है। इससे टीम को मजबूती मिलेगी। बता दें कि पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद से मैदान पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

बयान

पोटिंग ने क्या दिया बयान?

पोटिंग ने कहा, "पंत को पूरा भरोसा है कि वह पूरा सीजन खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा कि वह काफी सक्रिय हैं और अच्छी प्रगति कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "IPL के पहले मैच में 6 सप्ताह बचे हैं। हमें यकीन नहीं है कि इस साल हम उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दे पाएंगे या नहीं, लेकिन मैं गारंटी दे सकता हूं कि उनसे पूछने पर वह यह जिम्मेदारी लेने के लिए मना नहीं करेंगे।"

फायदा

पंत के 10 मैच खेलने से भी टीम को होगा फायदा- पोंटिंग

पोंटिंग ने कहा, "पंत भले ही पूरा सीजन खेलने के लिए आश्वस्त है, लेकिन यदि वह सीजन के 14 में से 10 मैच भी खेल लेते हैं तो टीम के लिए बोनस जैसा होगा। हमने पिछले साल उनकी बहुत कमी महसूस की थी।" उन्होंने कहा, "वह स्पष्ट रूप से हमारे कप्तान है। पिछले 12-13 महीनों में उनकी यात्रा देखेंगे तो वह भयानक घटना थी। वह भाग्यशाली हैं जो भयानक हादसे का शिकार होने के बाद भी वापसी कर रहे हैं।"

कप्तानी

पंत के उपलब्ध न होने पर कौन करेगा DC की कप्तानी?

पोंटिंग ने कहा, "वैसे तो हमें उम्मीद है कि पंत पूरे सीजन में उपलब्ध रहेंगे, लेकिन दुर्भाग्य से यदि वह पूरे सीजन या कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं रहते हैं तो दिल्ली की कप्तानी एक बार फिर से डेविन वॉर्नर को सौंपी जाएगी।" उन्होंने कहा कि वॉर्नर में पिछले सीजन में अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया था, लेकिन ऐसी बहुत ही कम संभावना है कि पंत सीजन के लिए उपलब्ध न हों।

जानकारी

साल 2022 के आखिरी में हुआ था हादसा 

30 दिसंबर, 2022 को पंत सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूर हैं। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल, IPL 2023 और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अलावा कई सीरीज से बाहर हो गए थे।

रिपोर्ट

IPL में कैसा रहा है पंत का प्रदर्शन?

पंत ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2016 के सीजन से की थी। उसके बाद से लेकर अब तक वह 98 मैचों में 34.61 की औसत और 147.97 की दमदार स्ट्राइक रेट से 2,838 रन बना चुके हैं। इस बीच उन्होंने 15 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। पंत ने क्रमशः 2021 और 2022 में DC का नेतृत्व किया था। उनकी कप्तानी में DC को 30 में से 16 में जीत और 13 में हार का सामना करना पड़ा है।