
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऋषभ पंत और बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत और और बुमराह ने इतिहास रच दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल टेस्ट में डेब्यू करने वाले पंत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पेन का कैच पकड़कर किसी भी भारतीय विकेटकीपर द्वारा एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
वहीं पहली पारी में 6 विकेट लेकर बुमराह ने भी कई खास रिकॉर्ड अपने नाम किए है।
रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में पंत ने एक कैच पकड़कर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ में पंत अबतक 18 कैच पकड़ चुके हैं। इसके साथ ही पंत के नाम किसी भी भारतीय विकेटकीपर द्वारा एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी के नाम था।
टेस्ट क्रिकेट
इन दो भारतीय दिग्गजों को पंत ने पछाड़ा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ में 18 कैच पकड़कर ऋषभ पंत ने भारतीय लीजंड सैयद किरमानी और एम एस धोनी को पछाड़कर किसी भी भारतीय विकेटकीपर द्वारा एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
पंत से पहले किरमानी और धोनी ने एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 17 कैच पकड़े थे।
किरमानी ने पाक के खिलाफ औऱ धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज़ में 17 कैच लपके थे।
क्या आप जानते हैं?
इंग्लैंड में पंत ने बनाया था शानदार शतक
इसी साल इंग्लैंड में टेस्ट में शतक लगाकर पंत ने इतिहास रचा था। दरअसल टेस्ट में इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पंत पहले भारतीय विकेटकीपर हैं। आपको बता दें कि धोनी ने क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में एशिया के बाहर शतक नहीं बनाया है।
रिकॉर्ड
बुमराह के 'सिक्सर' से ऑस्ट्रेलिया पस्त
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो एशिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका है।
दरअसल बुमराह के नाम एक कैलेंडर ईयर में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
बुमराह से पहले एशिया का कोई भी गेंदबाज़ ऐसा कमाल नहीं कर सका है।
रिकॉर्ड
इस साल बुमराह ने विदेश में लिए 45 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लेने बुमराह एक साल में विदेश में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज़ बन गए हैं।
2018 में बुमराह के नाम विदेशी सरज़मीन पर 45 विकेट हैं।
बुमराह से पहले एक कैलेंडर वर्ष में विदेश में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के मोहम्मद शमी (43 विकेट) और पाक के दिग्गज ऑलराउंडर इमरान खान (42 विकेट) के नाम था।
तेज़ गेंदबाज़
दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज़ तोड़ सकते हैं यह बड़ा रिकॉर्ड
भारत के तेज़ गेंदबाज़ों की तिकड़ी शमी, ईशांत और बुमराह ने मिलकर इस साल 129 विकेट लिए है।
एक साल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ों की तिकड़ी जोल गार्नर, होल्डिंग और मार्शल 130 विकेट के नाम है। 1984 में इन तीनों गेंदबाज़ों ने यह करिश्मा किया था।
अब 34 साल बाद भारत के तेज़ गेंदबाज़ों की तिकड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट की दूसरी पारी में इस कीर्तिमान को अपने नाम कर सकती है।