रणजी ट्रॉफी: रिंकू सिंह ने लगाया शानदार शतक, उड़ीसा के खिलाफ उत्तर प्रदेश ने ली बढ़त
उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में उड़ीसा के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया है। रिंकू ने 137 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहे। इस सीजन रिंकू का यह दूसरा शतक है। 39वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे रिंकू ने करियर का सातवां शतक लगाया है। इसके अलावा वह 19 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में वह 6,000 रन पूरे करने के करीब हैं।
यूपी ने हासिल कर ली है बढ़त
पहले बल्लेबाजी करते हुए उड़ीसा की पहली पारी 226 रनों पर समाप्त हुई थी। शांतनु मिश्रा (109) के अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे। उत्तर प्रदेश के लिए कुनाल यादव ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए थे। जवाब में खबर लिखे जाने तक यूपी ने 304/4 का स्कोर बनाते हुए 78 रनों की बढ़त ले ली है। रिंकू के शतक से पहले प्रियम गर्ग ने भी 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।