रिंकू सिंह ने किया खुलासा, बताया भारतीय टीम में जगह मिलने पर कैसा लगा था
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह इस साल टी-20 में शानदार फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ गुरुवार को पहले टी-20 में उन्होंने फिनिशर की भूमिका अदा की। रिंकू 14 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। हालांकि, यह नो बॉल थी, जिसके चलते रन रिंकू के खाते में नहीं आए। उन्होंने अब भारतीय टीम में जगह मिलने को लेकर अपने विचार साझा किए हैं।
हम इसी के लिए मेहनत करते हैं
जियो सिनेमा से बातचीत में रिंकू ने कहा, "सभी लोग इसी के लिए मेहनत करते हैं। मैं भी भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहा था। जब भारतीय टीम में मेरा नाम आया तो मुझे बहुत अच्छा लगा। मां-बाप को भी बहुत खुशी हुई कि उनका बेटा भारतीय टीम में चयनित हुआ है। मेरी मम्मी हमेशा कहती थीं कि IPL तो सभी खेलते हैं, लेकिन भारतीय टीम में खेलना बड़ी बात होती है।"
सुनिए रिंकू ने क्या कहा
टी-20 में रिंकू का प्रदर्शन
रिंकू ने कहा, "जब मुझे आयरलैंड दौरे के लिए चुना गया और हम मुंबई से जा रहे थे तो कमरे में मेरी जर्सी थी। मैंने जब उसे खोलकर देखा तो उस पर मेरा नाम था, मुझे तब काफी अच्छा लगा।" रिंकू ने 18 अगस्त, 2023 को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 3 पारियों में 97 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 194 की रही।