एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में फूट, बाबर-शाहीन आपस में भिड़े
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर समाप्त हो चुका है। सुपर-4 चरण में बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ हारकर बाहर होना पड़ा था। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मैच में हार के बाद कप्तान बाबर और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच बहस हुई है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ड्रेसिंग रूम में आपस में भिड़े बाबर और शाहीन
पाकिस्तानी चैनल बोल न्यूज के अनुसार, जब बाबर श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद ड्रेसिंग रूम में अपनी टीम के साथ बात कर रहे थे, तब शाहीन के साथ उनकी कहा-सुनी हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबर ने कहा कि सीनियर खिलाड़ी जिम्मेदारी के साथ नहीं खेले। इस बात पर शाहीन ने कहा कि आपको उन खिलाड़ियों की सराहना करनी चाहिए, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। बाबर का शाहीन का टोकना पसंद नहीं आया, जिसके बाद बहस हो गई।
रिजवान और सपोर्ट स्टाफ ने मामले को संभाला
जानकारी के मुताबिक, शाहीन के टोकने के बाद बाबर ने गुस्से में कहा, "मुझे पता है कौन अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, कौन अच्छा नहीं खेल रहा है और टीम में किसकी क्या जिम्मेदारी है।" इसके बाद बाबर और शाहीन के बीच बहस को बढ़ता देख विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और टीम के कोच ने मामले को संभालने का प्रयास किया। इस मामले के बाद बाबर प्रेस कॉन्फ्रेंस में गए और उसके बाद टीम होटल के लिए रवाना हुए।
सुपर-4 चरण में सिर्फ 1 ही जीत दर्ज कर सका पाकिस्तान
सुपर-4 चरण के अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद पाकिस्तानी टीम का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी भारत से हुआ, जहां उन्हें 228 रन से शर्मनाम हार झेलनी पड़ी थी। आखिर में पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत की दरकार थी। दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने रोचक मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान का सफर समाप्त किया।
न्यूजबाइट्स प्लस
पाकिस्तान ने इस साल बाबर की कप्तानी में 16 वनडे खेले हैं, जिसमें 5 में टीम को हार मिली है, जबकि 10 में टीम ने जीत दर्ज की है। इनके अलावा 1 मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।
एशिया कप में पाकिस्तान से इन खिलाड़ियों ने किया था उम्दा प्रदर्शन
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बाबर रहे। उन्होंने 4 पारियों में 51.75 की औसत के साथ 207 रन बनाए। रिजवान ने 4 ही पारियों में 97.50 की उम्दा औसत और 94.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 195 रन बनाए। गेंदबाजी में शाहीन ने 5 मैचों में 23.50 की औसत के साथ 10 विकेट लिए। हारिस रऊफ ने 4 मैच खेले, जिसमें 13.33 की उम्दा औसत के साथ 9 विकेट चटकाए।