
IPL: रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स के प्रमुख कोच बने, हुआ आधिकारिक ऐलान
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक बार फिर से कोचिंग की जिम्मेदारी में नजर आएंगे।
दरअसल, उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपना प्रमुख कोच नियुक्त किया है। PBKS ने आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी है।
बता दें कि PBKS की टीम अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है और पोंटिंग इस बार इतिहास बदलना चाहेंगे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ट्विटर पोस्ट
PBKS ने की आधिकारिक घोषणा
𝐏𝐔𝐍TER is 𝐏𝐔𝐍JAB! 🦁♥️
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 18, 2024
🚨 Official Statement 🚨
Ricky Ponting joins Punjab Kings as the new Head Coach! #RickyPonting #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/DS9iAHDAu7
रिपोर्ट
DC के कोच रह चुके हैं पोंटिंग
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता हासिल करने के बाद पोंटिंग कोचिंग में भी काफी अनुभवी हैं।
लीग में वह इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुख्य कोच रह चुके हैं।
पोंटिंग की देखरेख में DC की टीम 2019, 2020 और 2021 में प्लेऑफ में पहुंची थी।
IPL 2020 में DC पहली बार फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, खिताबी मुकाबले में उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली थी।
कोच
PBKS ने बदले हैं निरंतर अपने कोच
पोंटिंग से पहले ट्रेवर बेलिस टीम के कोच थे। बेलिस पिछले 2 संस्करण में टीम के साथ मौजूद थे और उनके कार्यकाल में PBKS की टीम IPL 2023 में आठवें और IPL 2024 में नौवें स्थान पर रही थी।
PBKS ने निरंतर अपने कोच बदले हैं।
IPL 2017 में PBKS वीरेंद्र सहवाग की कोचिंग में और 2018 में ब्रेड हॉज की कोचिंग में खेली थी।
इसके बाद माइक हसन और अनिल कुंबले भी टीम के कोच रह चुके हैं।
प्रदर्शन
IPL 2024 में निराशाजनक रहा था PBKS का प्रदर्शन
IPL 2024 में PBKS की टीम 10 अंको के साथ (-0.353) तालिका में 9वें स्थान पर रही थी।
यह लगातार 10वां ऐसा सीजन रहा, जिसमें PBKS की टीम लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी। विशेष रूप से 2014 में आखिरी बार PBKS लीग स्टेज से आगे बढ़ी थी।
उस सीजन में जॉर्ज बेली की कप्तानी में टीम उपविजेता रही थी। इसके अलावा 2008 में PBKS की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई थी।