भारत और ऑस्ट्रेलिया में किसकी गेंदबाजी है ज़्यादा मजबूत? रिकी पोंटिंग ने रखी अपनी राय
अगले साल के अंत में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए आपस में भिड़ेंगी। भारत ने इस साल ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराकर इतिहास रचा था और वे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियन टीम बने थे। इस जीत के पीछे भारतीय तेज गेंदबाजों का काफी बड़ा योगदान था। अब पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग ने दोनों टीमों में बेस्ट गेंदबाजी आक्रमण वाली टीम के बारे में अपनी राय रखी है।
भारत की तेज गेंदबाजी शानदार, स्पिनर्स को होती है समस्या- पोंटिंग
cricket.com.au से बात करते हुए पोंटिंग ने उस भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को शानदार बताया जिसमें जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा जैसे गेंदबाज शामिल हैं। पोटिंग ने कहा, "जब आप इस लाइनअप में रवि अश्विन और रविंद्र जडेजा को भी शामिल कर देते हैं तो वे काफी खतरनाक हो जाते हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में नॉथन ल्यॉन का रिकॉर्ड भारतीय स्पिनर्स से कहीं ज़्यादा अच्छा है।"
स्टार्क की मौजूदगी से मिलने वाली विविधता शानदार- पोंटिंग
पोंटिंग ने आगे कहा, "मैं उस विविधता को पसंद करता हूं जो मिचेल स्टार्क के रहने से हमें मिलती है। बाएं हाथ का तेज गेंदबाज कुछ अलग ही सहयोग करता है। स्टार्क की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन संकेत है।"
भारतीय तेज गेंदबाजों ने दिलाई थी ऐतिहासिक जीत
2018-19 दौरे पर भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो तेज गेंदबाजों ने अदभुत प्रदर्शन किया था। चार मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी। भारतीय गेंदबाजों ने कुल 70 विकेट हासिल किए थे और उसमें से 50 विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में आए थे। जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज़्यादा 21 विकेट अपने नाम किए थे। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 61 विकेट झटके थे और उनमें से 40 विकेट तेज गेंदबाजों ने हासिल किए थे।
टेस्ट क्रिकेट में इस साल भारत से आगे हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
इस साल टेस्ट क्रिकेट में दोनों टीमों की गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया काफी आगे है। भारतीय टीम ने इस साल कुल 145 विकेट लिए हैं जिसमें से तेज गेंदबाजों ने 95 अपने नाम किए हैं। मोहम्मद शमी (33) इस साल टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस साल अब तक 177 विकेट झटके हैं जिसमें से 140 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए है।
काफी रोमांचक होगी इस बार की सीरीज़
अगले साल जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी तो सीरीज़ काफी रोमांचक हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने दमदार वापसी की है और मार्नस लाबुशाने के रूप में उन्हें एक नया हीरो मिला है। हमारा मानना है कि यदि भारत को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में सफलता हासिल करनी है तो उन्हें तेज गेंदबाजों पर ही निर्भर रहना होगा।