Page Loader
IPL 2020 नीलामी: रिकी पोंटिंग ने बताया, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है बड़ी रकम

IPL 2020 नीलामी: रिकी पोंटिंग ने बताया, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है बड़ी रकम

लेखन Neeraj Pandey
Dec 15, 2019
04:14 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के लिए नीलामी का कार्यक्रम 19 दिसंबर को होना है और सभी फ्रेंचाइजियां इसके लिए अपने प्लांस तैयार कर रही हैं। दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी अपनी टीम की जरूरतों को चिन्हित कर लिया है। पोंटिंग ने उन खिलाड़ियों को शॉर्ट-लिस्ट कर लिया है जिन पर नीलामी के दौरान उनकी टीम की निगाह होगी। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के नाम।

बयान

विदेशी तेज गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स पर होगी निगाह- पोंटिंग

पोंटिंग ने अपने बयान में कहा है कि उनकी टीम की निगाह खास तौर से विदेशी तेज गेंदबाजों पर होगी। उन्होंने कहा, "विदेशी तेज गेंदबाजों पर खास तौर से निगाह होगी और पैट कमिंस तथा क्रिस वोक्स को बड़ी कीमत मिल सकती है। मेरे विचार से ऑलराउंडर्स हमेशा ही रोमांचक रहते हैं।" पोंटिंग ने ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, जिम्मी नीशाम और कॉलिन ग्रैंड डी होम को बड़ा बिड हासिल कर सकने वाला खिलाड़ी बताया है।

प्रदर्शन

कैसा रहा है ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर्स का IPL में प्रदर्शन?

दो करोड़ बेस प्राइस वाले ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक IPL में 69 मुकाबले खेले हैं और 1,397 रन बनाने के अलावा 16 विकेट भी चटकाए हैं। स्टोइनिस ने 29 IPL मैचों में 473 रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी झटके हैं। मिचेल मार्श ने अब तक 20 IPL मुकाबलों में 225 रन बनाए हैं और 20 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इन सभी खिलाड़ियों को इस बार बड़ी कीमत मिल सकती है।

न्यूजीलैंड

अब तक क्या कर सके हैं किवी ऑलराउंडर्स?

कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अब तक 25 IPL मुकाबले खेले हैं और 303 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा है। इस दौरान उन्होंने छह विकेट भी अपने नाम किए हैं। 2019 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले जेम्स नीशाम ने अब तक केवल चार IPL मुकाबले खेले हैं। इस साल के शानदार प्रदर्शन के बाद नीशाम इस साल IPL में वापसी कर सकते हैं।

नीलामी

11 खिलाड़ी खरीद सकती है दिल्ली

दिल्ली इस नीलामी में कुल 11 खिलाड़ियों को खरीद सकती है और उनके पास 14 खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं। कुल 27 करोड़ 85 लाख रूपये के साथ नीलामी में हिस्सा लेने जा रही दिल्ली छह भारतीय और पांच विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है। दिल्ली के पास फिलहाल तीन ओपनर्स हैं तो वे ओपनर खरीदने की बजाय अपना पूरा ध्यान तेज गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स को खरीदने पर लगाएंगे।