LOADING...
#AUSvIND: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले पोंटिंग ने दिया ऑस्ट्रेलिया को जीत का फॉर्मूला

#AUSvIND: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले पोंटिंग ने दिया ऑस्ट्रेलिया को जीत का फॉर्मूला

Nov 27, 2018
02:00 pm

क्या है खबर?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ शुरू होने से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को जीत का मंत्र दिया है। पोंटिंग ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टॉप तीन खिलाड़ियों में हैरिस, फिंच और ख्वाजा को शामिल करने की सलाह दी है। आपको बता दें, भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है, जिसका पहला मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है।

साक्षात्कार

पोंटिंग ने की फिंच की तारीफ

वेबसाइट www.cricket.com.au से बातचीत में रिकी पोंटिंग ने कहा, "फिंच को दुनिया भर में टी-20 और वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में काफी सफलता मिली है, अगर वह इसी तरह की मानसिकता से टेस्ट में भी बल्लेबाज़ी करते हैं, तो मुझे यकीन है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी सफलता मिलेगी।'' रिकी पोंटिंग ने इसके बाद कहा कि वह भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एरोन फिंच और मार्कस हैरिस को सलामी जोड़ी के रूप में देखना चाहते हैं।

बयान

तीन नंबर के लिए उस्मान ख्वाजा हैं पोंटिंग की पहली पसन्द

वेबसाइट से बातचीत के दौरान रिकी पोंटिंग ने कहा, "मैं लंबे समय से उस्मान ख्वाजा का एक बड़ा प्रशंसक रहा हूं। वह बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। टेस्ट क्रिकेट में तीन नंबर के लिए ख्वाजा मेरी पहली पसन्द हैं।''

टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया के पास हैं बेहतरीन गेंदबाज़

भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ हैं। 6 दिसम्बर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया चार गेंदबाज़ों के साथ मैदान में उतर सकता है। ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क, कमिंस, हेज़लवुड और पीटर सिडल जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं। वहीं स्पिन गेंदबाज़ी की बात करें तो नाथन लियॉन के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पास विश्व का बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ है। घरेलू परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ भारत पर हावी हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया

स्मिथ और वार्नर की गैर मौजूदगी में बल्लेबाज़ी है ऑस्ट्रेलिया की कमज़ोर कड़ी

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैर मौजूदगी में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए, बल्लेबाज़ी ऑस्ट्रेलिया की कमज़ोर कड़ी मानी जा रही है। बॉल टेंपरिंग विवाद में एक साल का बैन झेल रहे स्मिथ और वार्नर ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फिर भी बतौर टीम सलाहकार दोनों खिलाड़ी टीम के लिए योगदान देंगे। आपको बता दें कि स्मिथ और वार्नर का बैन अगले साल मार्च में खत्म होगा।