Page Loader
रिचर्ड इलिंगवर्थ चुने गए 'ICC अंपायर ऑफ द ईयर', चौथी बार मिला यह सम्मान
रिचर्ड इलिंगवर्थ चुने गए 'ICC अंपायर ऑफ द ईयर' (तस्वीर: एक्स/@ICC)

रिचर्ड इलिंगवर्थ चुने गए 'ICC अंपायर ऑफ द ईयर', चौथी बार मिला यह सम्मान

Jan 26, 2025
12:04 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बीते साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में की गई बेहतरीन अंपायरिंग के आधार पर इंग्लैंड के दिग्गज अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ को 'ICC अंपायर ऑफ द ईयर' के अवार्ड से नवाजा है। उन्हें इस अवार्ड के रूप में डेविड शेफर्ड ट्रॉफी मिली है। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी रहे इलिंगवर्थ को चौथी यह सम्मान दिया गया है। इससे पहले उन्होंने 2019, 2022 और 2023 में भी यह पुरस्कार जीता था। आइए उनकी अंपायरिंग के आंकड़े जानते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ICC की घोषणा

अनुभव

इलिंगवर्थ को है 345 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपारिंग का अनुभव

इलिंगवर्थ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के काफी अनुभवी अंपायर है। उन्हें 300 से अधिक मैचों में अंपायरिंग का अनुभव है। वह अब तक 107 टेस्ट क्रिकेट, 166 वनडे, 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय, 1 महिला टेस्ट, 6 महिला वनडे और 14 महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैदानी और टीवी अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं। इसी तरह उन्हें 147 प्रथम श्रेणी, 133 लिस्ट-A और 253 टी-20 मैचों में भी अंपायरिंग की है। ऐसे में अंपायरिंग के क्षेत्र में बड़ा नाम हैं।