विश्व कप 2019 में कैसा रहा अफगानिस्तान का सफर, पढ़ें रीव्यू
विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान बिना कोई जीत हासिल किए ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रहते हुए अफगानिस्तान ने अपना सफऱ समाप्त किया। हालांकि, अफगानिस्तान को विश्व कप में शानदार जज्बा दिखाने के लिए सराहा जाना चाहिए। आने वाले समय में अफगानिस्तान को बड़ी टीमों के खिलाफ ज़्यादा से ज़्यादा मौकों की जरूरत होगी। पढ़ें उनके सफऱ का रीव्यू।
कई बड़ी टीमों को अफगानिस्तान ने डरा दिया था
विश्व कप में अफगानिस्तान ने कई टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ अफगानिस्तान मुकाबला जीतने के काफी करीब पहुंच चुका था। हालांकि, प्रेशर को संभालने का अनुभव नहीं होना उन्हें भारी पड़ गया और उन्होंने हाथ में आ चुका मैच गंवा दिया। इस तरह के प्रदर्शन से अफगानिस्तान ने सबका ध्यान खींचा है और भविष्य में उनसे और सुधार की उम्मीद की जा सकती है।
अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने किया बढ़िया प्रदर्शन
2019 विश्व कप में अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। उनके तीन प्रीमियर स्पिनर्स ने मिलकर कुल 24 विकेट झटके। राशिद खान ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया, लेकिन उन्होंने हर बार वापसी की। मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। टीम का ज़्यादातर भार स्पिनर्स ने ही उठाया था। टीम में क्वालिटी की कमी नहीं है तो फिर चीजें सही होंगी।
बल्लेबाजी के कारण अफगानिस्तान ने गंवाए मैच
अफगानिस्तान को बल्लेबाजी विभाग में ही ज़्यादा संघर्ष करना पड़ा था। किसी भी खिलाड़ी ने अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाने का काम नहीं किया। जो खिलाड़ी क्रीज पर सेट होते थे उन्होंने आक्रामक शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट फेंक दिया। पूरे टूर्नामेंट में केवल एक बार 250 के पार पहुंच पाने से आप अफगानिस्तान के बल्लेबाजी की हालत समझ सकते हैं। बल्लेबाजी में सुधार लाना अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ा टास्क है।
आने वाले समय में मजबूत टीम बन सकती है अफगानिस्तान
विदेशी हालातों में बड़ी टीमों के खिलाफ अफगानिस्तान को जितने ज़्यादा मौके मिलेंगे उनका हौंसला उतना बढ़ेगा और उनमें जीतने की ललक बढ़ेगी। इकरम अली खिल, मुजीब और राशिद जैसे युवा खिलाड़ियों को अच्छे से तैयार किया जाना चाहिए। उन्हें कुछ और युवा तेज गेंदबाजों को लाने की जरूरत है और उन्हें खुद को साबित करने का मौका दिया जाना चाहिए। आने वाले समय में अफगानिस्तान मजबूत टीम के रूप में उभरेगी।