Page Loader
WWE Royal Rumble 2020: ड्रू मैकइंटायर ने जीता पुरुष और शार्लेट फ्लेयर ने महिला रॉयल रंबल

WWE Royal Rumble 2020: ड्रू मैकइंटायर ने जीता पुरुष और शार्लेट फ्लेयर ने महिला रॉयल रंबल

लेखन Neeraj Pandey
Jan 27, 2020
10:04 am

क्या है खबर?

WWE के इस साल के पहले बड़े पीपीवी रॉयल रंबल 2020 में कई शानदार मुकाबले देखने को मिले। ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए 30 पुरुष रेसलर्स का बैटल रॉयल मुकाबला जीत लिया। बैटल रॉयल में एज़ और एमवीपी जैसे महान रेसलर्स ने अपनी WWE वापसी भी की। इसके अलावा रॉ विमेंस चैंपियनशिप मुकाबले में बैकी लिंच ने असुका को हराया। आइए जानते हैं रॉयल रंबल का पूरा रिजल्ट।

#1

मैकइंटायर ने जीता पुरुष बैटल रॉयल

पुरुषों के बैटल रॉयल मुकाबले में जॉन मारीशन, एमवीपी और एज़ के रूप में तीन पुराने रेसलर्स को रिंग में देखा गया। इसके अलावा रोमन रेंस, ब्रॉक लेसनर, रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा जैसे रेसलर्स भी रिंग मेें दिखे। 16वें नंबर पर आने वाले ड्रू मैकइंटायर के साथ रोमन, एज़ और ऑर्टन अंत में रिंग में बचे थे। एज़ ने ऑर्टन और रोमन ने एज़ को एलिमिनेट किया। इसके बाद मैकइंटायर ने रोमन को एलिमिनेट करके मुकाबला जीत लिया।

#2

शार्लेट फ्लेयर ने जीता महिला रॉयल रंबल

महिलाओं के रॉयल रंबल मुकाबले में शुरुआती समय में एलेक्सा ब्लिस, लाना और निकी क्रॉस रिंग में जूझती नजर आईं। लिव मॉर्गन और मैंडी रोज़ ने भी रिंग में अपना जलवा दिखाया और फिर दिग्गज टमिना स्नूका भी वहां पहुंची। बेथ फीनिक्स और केली केली ने इस मैच के दौरान एक बार फिर रिंग में वापसी की। 17वें नंबर पर आने वाली शार्लेट फ्लेयर ने पूर्व NXT चैंपियन शायना बाल्सज़र को एलिमिनेट करके विमेंस रॉयल रंबल जीता।

#3&4

बेली और लिंच ने बचाए अपने टाइटल्स

स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मुकाबले में बेली का सामना लेसी एवांस से तो वहीं रॉ विमेंस चैंपियनशप के लिए बैकी लिंच का मुकाबला असुका से हुआ। बेली ने शुरुआत में ही लेसी पर दबाव बना लिया और आसानी से अपने टाइटल को डिफेंड किया। बैकी लिंच को अपने टाइटल रिटेन करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि असुका ने इस मुकाबले में उन्हें तगड़ी चुनौती दी और आसानी से हार नहीं मानी।

#5

द फीन्ड ने बचाई यूनिवर्सल चैंपियनशिप

यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए द फीन्ड का सामना डेनियल ब्रायन से था और इस मुकाबले के लिए स्ट्रैप का इस्तेमाल किया गया। एक बड़े से पट्टे को दोनों रेसलर्स के एक-एक हाथ में बांधा गया था जिससे कि वे एक-दूसरे से ज़्यादा दूर नहीं जा सकें। ब्रायन ने काफी मार खाने के बावजूद फीन्ड को तगड़ी चुनौती दी और उन्हें कई बार पिन करने की कोशिश की, लेकिन फीन्ड ने मुकाबला जीतकर अपना टाइटल रिटेन किया।