
प्रो कबड्डी लीग 2021-22: ऐसे रहे आज खेले गए तीनों मैचों के परिणाम
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (PKL) में आज तीन मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को 44-28 से हराया है और प्ले-ऑफ की उम्मीद जिंदा रखी है। दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 36-34 से हराया है।
दिन के आखिरी मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 43-31 से हराते हुए पुणेरी पलटन ने टॉप-6 में जगह बना ली है।
आइए जानते हैं कैसे रहे आज के मुकाबले।
मुंबा बनाम जयपुर
जयपुर ने दी मुंबा को बड़ी हार
मुंबा बनाम जयपुर मुकाबले के पहले हाफ तक मैच लगभग बराबरी का रहा था, लेकिन दूसरे हाफ में जयपुर ने अपनी बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में मुंबा को दूसरी बार ऑल आउट करके जयपुर ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत की थी।
जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने सबसे अधिक 17 रेड प्वाइंट लिए तो वहीं तीन डिफेंडर्स ने तीन-तीन टैकल प्वाइंट लिए। जयपुर ने मुंबा से 10 अधिक टैकल प्वाइंट लिए।
पटना बनाम बेंगलुरु
पटना ने बेंगलुरु को सीजन में दूसरी बार हराया
पटना ने अपने डिफेंस के दम पर बेंगलुरु को इस सीजन में दूसरी बार हराया है। इस जीत के साथ यह तय हो गया है कि पटना अब पहले स्थान से नहीं हटने वाली है। पटना के लिए मोहम्मद रेजा और सुनील ने छह-छह रेड प्वाइंट लिए।
बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत कुछ खास नहीं कर सके और केवल सात रेड प्वाइंट ही ले सके। मैच बेहद करीबी रहा और पटना को दो प्वाइंट से जीत मिली।
जानकारी
मुश्किल हुई बेंगलुरु के लिए प्ले-ऑफ की राह
61 प्वाइंट हासिल कर चुकी बेंगलुरु के लिए इस सीजन केवल एक ही मैच बचा है और अब उनके लिए प्ले-ऑफ में जाने की राह कठिन हो गई है। प्ले-ऑफ में जाने के लिए उन्हें अपना आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।
पुणेरी बनाम थलाइवाज
पुणेरी ने टॉप-6 में बनाई जगह
पुणेरी और थलाइवाज के बीच मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं था। हालांकि, दूसरे हाफ में पुणेरी ने ज्यादा अच्छा खेल दिखाया और बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी।
मैच में पुणे की डिफेंस शानदार रही और उन्होंने थलाइवाज के पांच टैकल प्वाइंट के मुकाबले कुल 14 टैकल प्वाइंट हासिल किए। मोहित गोयत ने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए पुणेरी के लिए सात रेड और तीन टैकल प्वाइंट लिए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सीजन की नौवीं हार के साथ ही थलाइवाज के लिए इस सीजन प्ले-ऑफ में जाने के दरवाजे बंद हो गए हैं। 2017 से लीग खेल रही थलाइवाज लगातार अपने चौथे सीजन में प्ले-ऑफ में जगह नहीं बना सकी है।