
प्रो कबड्डी लीग 2021-22: ऐसे रहे आज खेले गए तीनों मैचों के परिणाम
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (PKL) में आज तीन मुकाबले खेले गए। शुक्रवार को खेले पहले मैच में बंगाल वारियर्स ने पुनेरी पलटन को हरा दिया। इस हार के बाद पलटन की प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है।
वहीं दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली ने तेलुगु टाइटंस को हराकर अपने दूसरे पायदान को और मजबूत किया है।
आज के तीसरे मैच में गुजरात सुपरजाइंट्स ने तमिल थलाइवाज ने हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिन्दा रखा है।
पहला हॉफ
पहले हॉफ में पलटन ने बनाई बढ़त
मैच के शुरुआत से ही पलटन ने प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी विपक्षी बंगाल पर दबाव बनाकर रखा। पलटन से मोहित गोयत ने रेडिंग में लगातार पॉइंट्स हासिल किए। दूसरी तरफ बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह खामोश रहे और पॉइंट्स के लिए जूझते हुए नजर आए।
मोहित ने रेडिंग में पहले हॉफ में छह पॉइंट्स लिए और शुरुआती 20 मिनट के बाद स्कोर 20-10 से पलटन के पक्ष में रहा।
बंगाल बनाम पुनेरी
बंगाल ने किया पलटवार
दूसरे हॉफ में बंगाल ने जबरदस्त वापसी की और दूसरी तरफ पलटन ने खराब प्रदर्शन किया।
कप्तान मनिंदर ने अपना सुपर-10 पूरा करके बंगाल को मैच में बनाए रखा। वहीं सुकेश हेगड़े ने भी अपने प्रदर्शन में सुधार किया।
पलटन के कप्तान नितिन तोमर ने पूरे मैच में सिर्फ दो पॉइंट्स लिए और आखिरकार बंगाल ने 43-36 से मैच अपने नाम किया। इस हार के बाद पलटन के प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है।
पहला हॉफ
दिल्ली ने बनाई बढ़त
प्लेऑफ में अपना स्थान पहले ही सुनिश्चित कर चुकी दिल्ली ने अच्छी शुरुआत की। नवीन कुमार की गैरमौजूदगी में दिल्ली से आशु मलिक ने मैच के पहले हॉफ में प्रभावित किया और पॉइंट्स हासिल किए।
दूसरी तरफ प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी तेलुगु शुरू से ही पिछड़ती हुई नजर आई। तेलुगु के रेडर रजनीश ने निराश किया।
शुरुआती 20 मिनट के बाद स्कोर 19-14 से दिल्ली के पक्ष में रहा।
दिल्ली बनाम तेलुगु
आसानी से जीती दिल्ली
दूसरे हॉफ में दिल्ली ने अपनी बढ़त को और मजबूत किया। दिल्ली से विजय मलिक ने रेडिंग में छह पॉइंट्स लेकर 40-32 से जीत दिला दी। दिल्ली ने तेलुगु को मैच में दो बार ऑलआउट किया।
तेलुगु से अंकित बेनीवाल ने सबसे ज्यादा नौ रेड पॉइंट्स लिए लेकिन जीत नहीं दिला सके। तेलुगु की 22 मैचों के बाद यह 17वीं हार है और उन्होंने 12वें स्थान पर यह सीजन खत्म किया है।
पहला हॉफ
गुजरात ने बनाई बढ़त
आज हुए आखिरी मुकाबले में धीमी शुरुआत रही। प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी तमिल शुरुआत से ही पिछड़ गई।
दूसरी तरफ सुनील कुमार की कप्तानी में गुजरात ने अच्छा खेल दिखाया। गुजरात के रेडर महेंद्र गणेश राजपूत ने पहले हॉफ में सफलता हासिल की। डिफेंस में गिरीश एर्नाक ने भी अच्छे टैकल किए।
शुरुआती 20 मिनट के बाद स्कोर 16-13 से गुजरात के पक्ष में रहा।
गुजरात बनाम तमिल
गुजरात ने जीता अहम मुकाबला
दूसरे हॉफ में गुजरात ने आक्रामक खेल दिखाया और विपक्षी टीम में दबाव बनाकर रखा।गुजरात ने मैच में तमिल को तीन बार ऑलआउट करके 43-33 से मुकाबला जीत लिया।
गुजरात से गणेश राजपूत ने सबसे ज्यादा 10 रेड पॉइंट्स हासिल किए। दूसरी तरफ डिफेंस में प्रवेश ने पांच जबकि गिरीश और कप्तान सुनील ने चार-चार टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए।
गुजरात की यह 21 मैचों के बाद नौवीं जीत है और वह फिलहाल अंकतालिका में सातवें स्थान पर है।