प्रो कबड्डी लीग 2021-22: ऐसे रहे आज खेले गए तीनों मैचों के परिणाम
प्रो कबड्डी लीग (PKL) में आज तीन मुकाबले खेले गए। गुरुवार के पहले मैच में यूपी योद्धा ने यू मुम्बा को हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। वहीं आज हुए दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को एकतरफा अंदाज में हराकर प्लेऑफ की रेस में खुद को बरकरार रखा है। आज के आखिरी मैच में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को हराकर प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया है।
पहले हॉफ में यूपी ने बनाई बढ़त
मैच की पहली रेड में ही यूपी के स्टार रेडर परदीप नरवाल ने सुपर रेड लगाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दूसरी तरफ मुम्बा के मुख्य रेडर अभिषेक बेरंग दिखे और विपक्षी डिफेंडरों के सामने पॉइंट्स के लिए जूझते हुए नजर आए। पहले हॉफ के अंत में यूपी ने मुम्बा को ऑलआउट करके अपनी बढ़त को मजबूत किया। शुरुआती 20 मिनट के बाद स्कोर 18-12 से यूपी के पक्ष में रहा।
यूपी ने मैच जीतकर प्लेऑफ में किया क्वालीफाई
दूसरे हॉफ में मुम्बा के डिफेंस ने धाकड़ प्रदर्शन करके टीम को वापसी करा दी। मैच के 27 मिनट के बाद स्कोर 20-20 से बराबरी पर हो गया। दूसरी तरफ मुम्बा के अभिषेक रेडिंग में खामोश रहे और टीम पिछड़ती रही। दूसरा हॉफ में दोनों टीमों के डिफेंडर ने अच्छा खेल दिखाया और मैच रोचक रहा। आखिरकार मैच यूपी ने 35-28 से जीतकर प्लेऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित किया। दूसरी तरफ मुम्बा प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई।
पहले हॉफ में बेंगलुरु ने बनाई बढ़त
शुरुआत से ही बेंगलुरु ने हरियाणा पर दबाव बनाकर रखा। हरियाणा के स्टार रेडर विकास कंडोला पहले हॉफ में बेरंग नजर आए। उनके अलावा भी हरियाणा के अन्य रेडर पॉइंट्स के लिए तरसते हुए नजर आए। पहले हॉफ में बेंगलुरु ने हरियाणा को एक बार ऑलआउट किया और शुरुआती 20 मिनट के बाद स्कोर 20-14 से बेंगलुरु के पक्ष में रहा। दूसरी तरफ पवन सहरावत ने रेडिंग में पॉइंट्स हासिल किए।
बेंगलुरु ने आसानी से जीता मैच
दूसरे हॉफ में पवन ने सुपर-10 पूरा किया और बेंगलुरु की बढ़त को मजबूत किया। पवन को रेडिंग में भारत का भी अच्छा समर्थन मिला। दूसरी तरफ खराब फॉर्म में दिख रहे विकास को मैच के 27वें मिनट में बेंच पर बैठा दिया। पवन के ऑलराउंड प्रदर्शन (रेड-13, डिफेंस-7) के दम पर बेंगलुरु ने 46-24 से मैच जीत लिया। बेंगलुरु की यह 11वीं जीत है और उन्होंने प्लेऑफ की अपनी संभावनाओं को जिंदा रखा है।
पहले हॉफ में दिल्ली ने बनाई बढ़त
प्लेऑफ में अपना स्थान पहले ही सुनिश्चित कर चुकी पटना ने आज अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया। मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी पटना ने अच्छा प्रदर्शन किया और दिल्ली को मुकाबले में कड़ी टक्कर दी। दूसरी तरफ दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। हालांकि, विजय कुमार ने उम्दा खेल दिखाया। रोचक चल रहे मुकाबले में पहले हॉफ के बाद स्कोर 14-12 से दिल्ली के पक्ष में रहा।
दिल्ली ने प्लेऑफ में बनाई जगह
दूसरे हॉफ में भी दोनों टीमों के डिफेंडर का बोलबाला रहा। दोनों टीमों ने धीमा खेल दिखाया और अंतिम समय तक मैच कांटे का रहा। दबाव में दिल्ली ने अच्छा प्रदर्शन करके 26-23 से मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ दिल्ली दूसरे पायदान में पहुंच गई है। दिल्ली से मंजीत छिल्लर ने पांच टैकल पॉइंट्स लिए और रेडिंग में विजय ने सात पॉइंट्स हासिल किए। पटना से डिफेंडर शुभम शिंदे ने अपना हाई-फाई पूरा किया।