ईरानी कप के लिए शेष भारत टीम का ऐलान, हनुमा विहारी संभालेंगे कमान
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने ईरानी कप के लिए बुधवार को शेष भारत टीम का ऐलान कर दिया।
टीम की कमान हनुमा विहारी को सौंपी गई है। उनके अलावा साई सुदर्शन, मयंक अग्रवाल और उमरान मलिक को भी टीम में जगह मिली है।
इस टूर्नामेंट में शेष भारत की टीम 1 से 5 अक्टूबर को रणजी ट्रॉफी की चैंपियन सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी।
मिश्रण
टीम में है अनुभवी और युवा बल्लेबाजों का मिश्रण
टीम में विहारी के अलावा मयंक, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, यश ढुल, सरफराज, यशस्वी जायसवाल के रूप अनुभवी और युवा बल्लेबाजों का मिश्रण है। यशस्वी ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी मैचों में 2 दोहरे शतक जड़े थे।
विकेटकीपर के रूप में केएस भरत और उपेंद्र यादव को टीम में शामिल किया गया है।
तेज गेंदबाजों में मुकेश कुमार, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अर्जन नागवासवाल और स्पिनरों में जयंत यादव, सौरभ कुमार और आरसाई किशोर को जगह मिली है।
निराशा
ये खिलाड़ी जगह बनाने से चूके
रणजी सीजन में 798 रन बनाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन टाइफाइड की चपेट में होने के कारण टीम में जगह बनाने से चूक गए।
इसी तरह केरल के ऑलराउंडर जलज सक्सेना को भी टीम में जगह नहीं मिली है। वह 50 विकेट के साथ विकेट सूची में शीर्ष पर हैं।
इसी तरह भारत-A के कई खिलाड़ियों के एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम होने के कारण खराब प्रदर्शन के बाद भी ढुल और रोहन कुन्नूमल को जगह मिली है।
टीम
कैसी है शेष भारत और सौराष्ट्र की टीम?
शेष भारत की टीम: हनुमा विहारी (कप्तान), केएस भरत, मयंक अग्रवाल, यश ढुल, शम्स मुलानी, साई सुदर्शन, सरफराज खान, पुलकित नारंग, सौरभ कुमार, यश दयाल, नवदीप सैनी, विदवथ कावरप्पा, आकाश दीप, रोहन कुन्नूमल, ध्रुव जुरेल।
सौराष्ट्र की टीम: जयदेव उनादकट (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा, हार्विक देसाई, धर्मेंद्रसिंह जड़ेजा, प्रेरक मांकड़, चिराग जानी, जय गोहिल, पार्थ भुट, विश्वराजसिंह जड़ेजा, समर्थ व्यास, युवराज सिंह डोडिया, कुशांग पटेल, स्नेल पटेल और देवांग करमता।
जानकारी
शेष भारत ने जीते हैं 30 खिताब
ईरानी कप के अब तक 58 संस्करण खेले जा चुके है। शेष भारत की टीम 30 बार खिताब जीतकर इसकी सबसे सफल टीम है। टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम मुंबई (पूर्व नाम बॉम्बे) है।