ईरानी कप 2023: शेष भारत ने सौराष्ट्र को 175 रनों से हराकर जीता खिताब
शेष भारत की टीम ने ईरानी कप 2023 का खिताब अपने नाम किया है। हनुमा विहारी की कप्तानी में खेलते हुए शेष भारत ने सौराष्ट्र को 175 रन से हराया है। राजकोट में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 255 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की दूसरी पारी महज 79 रन पर ही सिमट गई। यह ईरानी कप के इतिहास का सबसे कम टीम स्कोर है। आइए मैच पर एक नजर डालते हैं।
दूसरी पारी में शेष भारत ने बनाए 160 रन
पहली पारी के आधार पर 94 रन की बढ़त हासिल करने वाली शेष भारत की दूसरी पारी 160 रन पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में शेष भारत से मयंक अग्रवाल ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 43 रन की पारी खेली। सौराष्ट्र की ओर से पार्थ भुत सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने 16 ओवर में 53 रन देते हुए 7 विकेट हासिल किए।
सौराष्ट्र की दूसरी पारी सस्ते में सिमटी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र क्रिकेट टीम ने महज 34 रन तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। शेष भारत के स्पिनरों की उम्दा गेदंबाजी के सामने सौराष्ट्र की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम 34.3 ओवर में 79 रन बनाकर ढेर हो गई। सौराष्ट्र के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। शेष भारत से सौरभ कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 43 रन देते हुए 6 विकेट लिए। वहीं शम्स मुलानी ने 3 विकेट चटकाए।
पार्थ ने मैच में चटकाए कुल 12 विकेट
सौराष्ट्र के बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए मैच में कुल 12 विकेट (5/94 और 7/53) लिए। पार्थ ईरानी कप की दोनों पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा (5 विकेट हॉल) करने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले श्रीनिवास वेंकटराघवन (1969), गोपाल शर्मा (1988), अनिल कुंबले (1992), साईराज बहुतुले (1997) और डोड्डा गणेश (1996) ऐसा कर चुके हैं।
ईरानी कप में सौराष्ट्र से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने पार्थ
पार्थ अब ईरानी कप (पूर्व में ईरानी ट्रॉफी) की एक पारी में कम से कम 7 विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज बन गए हैं। यह सौराष्ट्र के किसी भी गेंदबाज का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे पुजारा
सौराष्ट्र को अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज पुजारा से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके। दूसरी पारी में जब सौराष्ट्र ने 15 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया था, तब पुजारा क्रीज पर आए। मुश्किल परिरस्थितियो में वह सिर्फ 17 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बता दें कि इससे पहले पुजारा ने पहली पारी में 29 रन बनाए थे।
सौरभ रहे जीत के नायक, चटकाए कुल 10 विकेट
शेष भारत की ओर से जीत के नायक सौरभ कुमार रहे, जिन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अनुभवी स्पिन गेंदबाज सौरभ की फिरकी का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा। उन्होंने दूसरी पारी में 16.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 43 रन देते हुए 6 विकेट लिए। उन्हें इस जोरदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
न्यूजबाइट्स प्लस
सौराष्ट्र की टीम ने ईरानी कप के इतिहास का सबसे कम टीम स्कोर (79/10) का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड शेष भारत (83/10 बनाम मुंबई, 1964) के नाम पर था।