सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के बाद कप्तान कोहली ने बताया, कैसे मिलती है प्रेरणा
क्या है खबर?
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह ज़रूरी नहीं कि जो बड़ा बल्लेबाज़ हो, वो एक बेहतर कप्तान भी हो। ऐसे कई उदाहरण हैं जो बतौर बल्लेबाज़ तो महान खिलाड़ी रहे, लेकिन कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।
कई बार तो ऐसा भी हुआ कि एक बड़ा बल्लेबाज़ कप्तानी मिलने के बाद अपनी काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन ही नहीं कर सका है।
हालांकि, विराट कोहली की बात अलग है, क्योंकि उनका खेल कप्तानी मिलने के बाद और भी निखर गया है।
सर्वाधिक स्कोर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कोहली ने बनाया अपना सर्वाधिक स्कोर
कप्तानी मिलने के बाद से कोहली के प्रदर्शन में काफी इज़ाफा हुआ है। इस बात की गवाही आंकड़े तो देते ही हैं, इसके साथ ही अब कोहली ने खुद भी कहा है कि कप्तानी की ज़िम्मेदारी से उन्हें बड़े-बड़े स्कोर बनाने में प्रेरणा मिलती है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बतौर कप्तान अपने 50वें टेस्ट में तो कोहली ने कई कीर्तिमान स्थापित कर दिए। कोहली ने इसी मैच में टेस्ट क्रिकेट का अपना सर्वाधिक स्कोर भी बनाया।
बातचीत
कप्तानी की जिम्मेदारी से बड़ी पारियां खेलने में प्रेरणा मिलती है- कोहली
कोहली ने BCCI.TV टीवी से कहा, "इस तरह की छोटी-छोटी उपलब्धियां हासिल करना अच्छा लगता है, सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने से अच्छा लगता है।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे शुरू में बड़ा स्कोर बनाने में परेशानी होती थी, लेकिन जैसे ही मैं कप्तान बना, मुझे बड़े-बड़े स्कोर बनाने में प्रेरणा मिली। आप सिर्फ अपने खेल के बारे में नहीं सोचते। इसी प्रक्रिया में आप अपनी सोच से ज्याद रन बना लेते हो, अब लंबे समय से यही मानसिकता रही है।"
बड़ी पारी
टीम के बारे में सोचने से बल्लेबाज़ी करने में मदद मिलती है- कोहली
कोहली ने कहा कि टीम के बारे में सोचने से उन्हें इस गर्मी और उमस भरे हालात में मैराथन पारी खेलने में मदद मिली।
उन्होंने कहा, "अगर आप टीम के बारे में सोचते रहते हो, तो आप खुद को उस सीमा से आगे ले जाते हो जो आमतौर पर सभी नहीं कर सकते। गर्मी और उमस में यही चीज अहम रही, परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हों, तो आप टीम के बारे में सोचते हो और तीन-चार घंटे और बल्लेबाजी कर लेते हो।"
दौड़ना
जड्डू के साथ बल्लेबाज़ी के दौरान आपको तेज़ दौड़ना पड़ता है- कोहली
कोहली ने कहा, "यही सबसे चुनौतीपूर्ण चीज़ थी और फिर रविंद्र जडेजा बल्लेबाज़ी के लिए आया। जड्डू के साथ बल्लेबाज़ी के दौरान आपको तेज़ दौड़ना पड़ता है। यह शारीरिक और मानिसक रूप से चुनौतीपूर्ण था, लेकिन बतौर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी यह आपको तैयार करता है।"
अपने दोहरे शतक के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, "शीर्ष दो दोहरे शतक एंटीगा और मुंबई वाले होंगे, जिसमें से एक इंग्लैंड के खिलाफ था। वैसे सारे ही दोहरे शतक विशेष होते हैं।"
टेस्ट रन
बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं विराट कोहली
कोहली ने दूसरे टेस्ट में 254* रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही कोहली के नाम टेस्ट में 7,000 रन भी पूरे हो गए।
कोहली टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में छठे स्थान पर भी पहुंच गए। कोहली के नाम 50वें टेस्ट तक बतौर कप्तान 64.36 की औसत से 4,956 रन हो गए हैं।
इस सूची में अब कोहली ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (4,844) को पीछे छोड़ दिया है।
क्या आप जानते हैं?
सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने विराट कोहली
कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब सात दोहरे शतक हो गए हैं। इसके साथ ही वह टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर और सहवाग को पीछे छोड़ कोहली ने ये कीर्तिमान अपने नाम किया।