
महिला टी-20 विश्व कप: रेणुका सिंह का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर आगामी 10 फरवरी से महिला टी-20 विश्व कप 2023 का आयोजन होने जा रहा है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इससे पहले कभी भी टी-20 विश्व कप नहीं जीत सकी है। टीम एक बार फिर खिताबी जीत के लिए मजबूती से अपनी दावेदारी पेश करेगी।
भारत की गेंदबाजी हाल के वर्षों में काफी मजबूत हुई इसका कुछ श्रेय रेणुका सिंह को भी जाता है।
आइए रेणुका के टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
तेजी से ऊपर चढ़ रहा है रेणुका का करियर ग्राफ
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 2021 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाली रेणुका ने पिछले साल एक के बाद एक अपने यादगार प्रदर्शन से वाहवाही बटोरी थी।
अपने डेब्यू वर्ष में तो उन्होंने तीन ही मैच खेलने का अवसर मिला था जिसमें उन्होंने केवल एक विकेट लिया था।
इसके बाद 2022 में उन्होंने 22 मैचों में 23.95 की औसत और 6.50 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने दो बार पारी में चार विकेट भी लिए।
रिपोर्ट
तटस्थ स्थानों पर ज्यादा सफल रही हैं रेणुका
दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका ने 27 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.62 की औसत और 6.40 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर चार विकेट रहा है।
उन्होंने घर में केवल पांच मैच ही खेले हैं जिसमें 8.50 की इकॉनमी से दो विकेट लिए, वहीं 12 अवे मैचों में उन्होंने छह विकेट लिए।
तटस्थ स्थानों पर खेले गए 10 मैचों में 4.62 की इकॉनमी रेट से उन्होंने 16 विकेट लिए।
रिपोर्ट
राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार रहा था रेणुका का प्रदर्शन
रेणुका बर्किंघम राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी थीं। उन्होंने ने 5.47 की इकॉनमी रेट से पांच मैचों में 11 विकेट लिए थे।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शानदार प्रदर्शन (4/18) किया था।
इसके बाद बारबाडोस (4/10 ) के खिलाफ उन्होंने फिर चार विकेट लेते हुए अपनी काबिलियत का परिचय दिया।
टूर्नामेंट में रेणुका अपनी इन-स्विंग यॉर्कर से काफी वाहवाही बटोरने में कामयाब रही थी।
रिपोर्ट
आगामी विश्व कप में रेणुका से काफी उम्मीदें
27 वर्षीय रेणुका ICC महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में आठवें नंबर की गेंदबाज हैं।
उन्होंने अभी तक टी-20 विश्व कप में कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
रेणुका महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से संयुक्त रूप से 12वीं सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।
आगामी विश्व कप में वह पूजा वस्त्रकर (28) और गौहर सुल्ताना (29) को पीचे छोड़ सकती हैं।