Page Loader
रेणुका सिंह बनी 'ICC एमर्जिंग विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर', ऐसा रहा प्रदर्शन
रेणुका सिंह ने हासिल की बड़ी उपलब्धि (फोटो: ICC)

रेणुका सिंह बनी 'ICC एमर्जिंग विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर', ऐसा रहा प्रदर्शन

Jan 25, 2023
05:33 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को 2022 के लिए ICC ने 'एमर्जिंग विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना है। अवार्ड हासिल करने के लिए रेणुका ने ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन, इंग्लैंड की एलिस केप्सी और हमवतन यास्तिका भाटिया को पीछे छोड़ा है। रेणुका ने वनडे और टी-20 दोनों में शानदार गेंदबाजी की है। 2022 में रेणुका ने 29 लिमिटेड ओवर्स मैचों में कुल 40 विकेट चटकाए थे। आइए जानते हैं कैसा रहा उनका प्रदर्शन।

प्रदर्शन

पिछले साल बेहतरीन रहा रेणुका का प्रदर्शन

रेणुका ने वनडे में 14.88 की औसत और 4.62 की इकॉनमी के साथ 18 विकेट हासिल किए थे, वहीं टी-20 में उन्होंने 23.95 की औसत और 6.50 की इकॉनमी से 22 विकेट हासिल किए थे। करियर की बात करें तो रेणुका ने सात वनडे में 18 और 25 टी-20 मैचों में 23 विकेट हासिल किए हैं। वनडे में 28 रन देकर चार और टी-20 में 10 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।