पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले बोला बांग्लादेशी खिलाड़ी- हमारे लिए दुआ करना
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच कल से तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ की शुरुआत होनी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने काफी मशक्कत के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी किया है। इस दौरे से बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ियों और कोचिंग स्टॉफ ने अपना नाम वापस भी लिया है। अब पाकिस्तान जाने से पहले एक बांग्लादेशी खिलाड़ी ने उन्हें दुआ में याद रखने वाला ट्वीट किया है।
पाकिस्तान जा रहे हैं, दुआओं में याद रखना- मुस्तफिज़ुर रहमान
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान ने पाकिस्तान जाने से पहले एयरपोर्ट से ही एक ट्वीट किया जो काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "पाकिस्तान के लिए निकल रहे हैं। हमें अपनी दुआओं में याद रखना।" रहमान द्वारा पोस्ट की गई इस सेल्फी में उनके साथ कई अन्य खिलाड़ी भी मौजूद हैं और सभी मुस्कुराते हुए फोटो के लिए पोज दे रहे हैं।
रहमान द्वारा किया गया ट्वीट
पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं था बांग्लादेश
BCB किसी भी हाल में अपने खिलाड़ियों को लेकर जोखिम नहीं उठाना चाहती थी और वे पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि, दोनों क्रिकेट बोर्ड के ऑफिशियल्स ने दुबई में मीटिंग की जिसके बाद BCB ने इस दौरे के लिए हामी भरी। इतना सब होने के बावजूद बांग्लादेश ने सुरक्षा का जायजा लेने के लिए दौरे को दो भागों में बांटने का निर्णय लिया है।
मुशफिकुर रहीम ने लिया था पाकिस्तान नहीं जाने का निर्णय़
बांग्लादेश के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान नहीं जाने का निर्णय लिया था। उन्होंने BCB को पत्र लिखकर बताया था कि उनका परिवार नहीं चाहता है कि वह पाकिस्तान जाएं और इसी कारण वह PSL का कॉन्ट्रैक्ट भी ठुकरा चुके हैं। टीम के कोचिंग स्टॉफ के पांच सदस्यों ने भी पाकिस्तान नहीं जाने का निर्णय लिया है। कप्तान महमुदुल्लाह भी यह दौरा छोड़ने के काफी करीब थे, लेकिन उन्होंने अपने परिवार को राजी कर लिया।
दो हिस्सों में खेली जाएगी टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज़
24 से 27 जनवरी के बीच पाकिस्तान और बांग्लादेश तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलेंगी। इसके बाद 7 से 11 फरवरी तक एक टेस्ट मैच खेला जाएगा और फिर बांग्लादेशी टीम स्वदेश लौट आएगी। 3 अप्रैल को खेले जाने वाले इकलौते वनडे के लिए एक बार फिर बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान पहुंचेगी। उसी समय सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। कुछ इसी प्रकार पिछले साल श्रीलंका ने भी पाकिस्तान का दौरा किया था।