कोरोना वायरस: अब न्यूजीलैंड ने रद्द किया ऑस्ट्रेलिया दौरा, नहीं खेले जाएंगे आखिरी दो वनडे
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ने क्रिकेट की दुनिया को हिलाकर रख दिया है और लगातार क्रिकेट सीरीज़ रद्द हो रही हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भी अब अपना दौरा रद्द करने का फैसला लिया है। सीरीज़ का पहला वनडे मुकाबला बीते शुक्रवार को ही खेला गया था, लेकिन अब सीरीज़ के बाकी बचे दो मुकाबले नहीं खेले जाएंगे और किवी टीम स्वदेश लौट जाएगी।
टी-20 सीरीज़ भी हुई स्थगित
वनडे सीरीज़ के बाद इसी महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया को तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलने के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना था, लेकिन अब वह भी स्थगित कर दी गई है।
न्यूजीलैंड के नए बॉर्डर नियमों के कारण रद्द हुई सीरीज़
इस दौरे को न्यूजीलैंड सरकार द्वारा बॉर्डर पर लगाई गई पाबंदियों के कारण रद्द किया गया है। न्यूजीलैंड सरकार ने आज बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है और कहा है कि जो भी लोग ऑस्ट्रेलिया से आएंगे उन्हें 14 दिनों के सेल्फ-आइशोलेशन में रखा जाएगा। नए नियमों को रविवार रात से लागू किया जाएगा। आइशोलेशन प्रक्रिया से बचने के लिए अब न्यूजीलैंड टीम को अगले दिन से पहले स्वदेश पहुंचना होगा।
खाली स्टेडियम में हुआ था पहला मुकाबला, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी का कराया गया टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे सिडनी में खाली स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच के बाद किवी खिलाड़ी लॉकी फर्ग्यूसन ने गले में परेशानी की बात कही जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया है। फर्ग्यूसन का रिजल्ट तो अभी नहीं आया है, लेकिन किवी मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वह निगेटिव होंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का भी टेस्ट कराया गया था, लेकिन वह निगेटिव हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता था पहला वनडे
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 का स्कोर खड़ा किया था। डेविड वॉर्नर (67), आरोन फिंच (60 )और मार्नश लाबूशेन (56) ने अर्धशतक लगाए। जवाब में न्यूजीलैंड 187 पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट लिए।
इससे पहले स्थगित या रद्द हो चुके हैं ये क्रिकेट मुकाबले
बीते शुक्रवार का दिन क्रिकेट फैंस के लिए मायूसी लेकर आया। दोपहर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को 15 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। शाम 04:00 बजे के करीब इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका का अपना दौरा रद्द कर दिया और अपने खिलाड़ियों को स्वदेश ले जाने का निर्णय लिया। इसके बाद शाम को भारतीय क्रिकेट टीम के लखनऊ पहुंचने के बाद BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दोनों वनडे मैचों को रद्द करने का फैसला लिया।