20 साल पहले: जब इंग्लैंड ने टेस्ट मैच में शून्य पर ही घोषित कर दी पारी
क्या है खबर?
20 साल पहले आज के सप्ताह में ही क्रिकेट के एक काले अध्याय का खुलासा हुआ था।
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट मैच के पांचवें दिन 249 रनों का टार्गेट हासिल करके ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।
हालांकि, कुछ समय बाद वे इस टेस्ट जीत को भूल जाना चाहते थे क्योंकि उन्हें बाद में पता चला कि यह मैच फिक्स था।
आइए जानते हैं उस मैच में क्या हुआ था और कैसे फिक्स किया गया था।
मैच
बारिश से बुरी तरह प्रभावित रहा मुकाबला
मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण खेल रोके जाने से पहले दक्षिण अफ्रीका ने 155/6 का स्कोर बनाया।
इसके बाद दूसरे, तीसरे और चौथे दिन का खेल बिना कोई गेंद फेंके बारिश के कारण रद्द हो गया।
दक्षिण अफ्रीका ने पांचवें दिन अपनी पारी 248 पर घोषित की, लेकिन इंग्लैंड ने शून्य पर ही पारी घोषित कर दी और दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी खेलने से मना कर दिया।
टार्गेट
इंग्लैंड को मिला 249 रनों का टार्गेट
इंग्लैंड को 76 ओवरों में 249 रन का लक्ष्य दिया गया, जो काफी आसान लग रहा था।
उन्होंने 102 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए। हालांकि, माइकल वॉन और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टिवर्ट ने पांचवें विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की और पारी को संभाला।
दक्षिण अफ्रीका ने वापसी की और इंग्लैंड के तीन विकेट और चटका दिए। फिर डेरेन गॉग और क्रिस सिल्वरवुड ने पांच गेंद शेष रहते इंग्लैंड को दो विकेट से जीत दिला दी।
हैंसी क्रोनिए
क्रोनिए ने मैच फिक्स करने के कारण लिया था चौंकाने वाला फैसला
पांच मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अपराजेय बढ़त ले लेने के बाद इंग्लैंड को पांचवा टेस्ट जीत लेने का मौका देकर हैंसी क्रोनिए ने सबको चौंका दिया था।
कुछ महीनों बाद उस समय के दक्षिण अफ्रीका कप्तान क्रोनिए ने खुलासा किया था कि वह मुकाबला फिक्स था।
उन्होंने बताया था कि बुकी ने उनसे किसी तरह मैच में रिजल्ट निकालने की बात कही थी और इसी कारण उन्होंने पांचवें दिन इस तरह का चौंकाने वाला फैसला लिया।
जानकारी
क्रोनिए पर लगा था आजीवन बैन
क्रोनिए द्वारा मैच-फिक्सिंग का खुलासा किए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने उन पर आजीवन बैन लगा दिया था। बैन लगने के दो साल के भीतर ही एक प्लेन क्रैश में उनकी मौत हो गई थी।
हैरानी
वॉन ने जताई थी हैरानी
उस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए मैच जिताउ पारी खेलने वाले माइकल वॉन ने भी अपनी टीम को जीत का इतना आसान मौका मिलने पर हैरानी जताई थी।
उन्होंने द टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, 'मैं स्तब्ध रह गया था कि क्रोनिए बुकी के साथ अपनी डील के कारण मैच से रिजल्ट निकालने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे। फिक्सिंग को इस तरह देखने की आप उम्मीद नहीं करते हैं।'