Page Loader
एशेज 2023: दूसरे टेस्ट पहले इंग्लैंड टीम से जुड़ेगे ऑलराउंडर रेहान अहमद, जानिए उनके आंकड़े
रेहान ने टेस्ट में 7 विकेट लिए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@RehanAhmed__16)

एशेज 2023: दूसरे टेस्ट पहले इंग्लैंड टीम से जुड़ेगे ऑलराउंडर रेहान अहमद, जानिए उनके आंकड़े

Jun 23, 2023
06:14 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों एशेज सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से मात दी थी। एशेज का दूसरा टेस्ट 28 जून से 2 जुलाई के बीच लंदन के ऐतिहासक लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट पहले ऑलराउंडर रेहान अहमद इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ेंगे। वह मोईन अली के कवर के रूप में इंग्लिश टीम से जुड़ रहे हैं।

चोटिल

मोईन की उंगली में लगी है चोट

दरअसल पहले टेस्ट के दौरान मोईन की उंगली में चोट लग गई थी। इसके बावजूद भी उन्होंने गेंदबाजी की थी। संन्यास के बाद वापसी करने वाले मोईन ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 17 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 31 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली थी। साथ ही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 2 विकेट और दूसरी पारी में 1 विकेट चटकाया था।

जानकारी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रेहान का प्रदर्शन

रेहान ने 1 टेस्ट की 2 पारियों में 11 रन बनाए हैं और 7 विकेट लिए हैं। 1 वनडे में उन्होंने 2 रन बनाए हैं और 1 विकेट चटकाया है। 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 11 रन बनाए हैं और 1 विकेट झटका है।