LOADING...
फुटबॉल मैच में रेफरी ने दागा गोल, टीम के खाते में जुड़ा, देखें वीडियो

फुटबॉल मैच में रेफरी ने दागा गोल, टीम के खाते में जुड़ा, देखें वीडियो

लेखन Neeraj Pandey
May 28, 2019
12:54 pm

क्या है खबर?

फुटबॉल में अक्सर जोश इतना ज़्यादा होता है कि तमाम तरह की चीजें हमें मैदान में देखने को मिल जाती हैं, लेकिन क्या आपने कभी रेफरी को गोल मारते हुए देखा है? शनिवार को डच लोवर-लीग फुटबॉल में हार्केमेस ब्वॉयज और HSV होएक के बीच खेले गए मुकाबले में उस समय बवाल मच गया जब रेफरी ने खुद ही गोल दाग दिया। उस गोल का वीडियो वायरल हो चुका है और लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

गोल

क्या जानबूझकर रेफरी ने किया गोल?

फोर्थ-टियर के सीजन के अपने आखिरी मुकाबले में होम टीम हार्केमेस 3-1 से आगे चल रही थी, लेकिन उनकी बढ़त कुछ इस तरीके से कम हुई जिसने सबको हैरान कर दिया। गेंद बॉक्स में थी और वह रेफरी माउरिस पारहुइस के पैरों से टकराकर गोलपोस्ट में चली गई। हालांकि, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने गेंद लगते समय अपने पैरों से गेंद को दिशा दी थी, जिससे लगता है कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया।

ट्विटर पोस्ट

कभी ऐसा अनुभव नहीं किया- हार्केमेस क्लब

नियम

नए नियम लागू होने के बाद ऐसा नहीं हो सकेगा

फिलहाल के समय में यदि रेफरी द्वारा डिफलेक्ट होकर गेंद गोलपोस्ट में जाती है तो गोल वैध माना जाता है। हालांकि, अगले सीजन से नए नियम आने के बाद से ऐसा नहीं होगा, क्योंकि नए नियमों के मुताबिक रेफरी द्वारा डिफलेक्ट होकर गेंद के गोलपोस्ट में जाने पर गोल नहीं दिया जाएगा। यदि रेफरी द्वारा डिफलेक्ट होकर गेंद जाती है तो फिर ड्रॉप बॉल दिया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

रेफरी से डिफलेक्ट हुई गेंद तो मिलेगा ड्रॉप बॉल