श्रीलंका बनाम भारत: श्रीलंका में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं युजवेंद्र चहल

श्रीलंका और भारत के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सभी मैच खेले जाने हैं। सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होनी थी, लेकिन अब इसकी शुरुआत 18 जुलाई से होगी। स्पिनर्स की मददगार पिच पर युजवेंद्र चहल पूरा फायदा लेना चाहेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए एक नजर उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें श्रीलंका में चहल तोड़ सकते हैं।
लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में चहल भारत के लिए पहली पसंद के स्पिनर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण से लेकर अब तक चहल ने लिमिटेड ओवर्स स्पेशलिस्ट के रूप में खेला है। अब तक खेले 54 वनडे में उन्होंने 27.29 की औसत के साथ 92 विकेट लिए हैं। 42 रन देकर छह विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है। 48 टी-20 मैचों में उन्होंने 25.40 की औसत के साथ 62 विकेट हासिल किए हैं।
इस सीरीज में चहल अपने 100 वनडे विकेट पूरे करने के करीब हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें आठ विकेट की जरूरत है। यदि अगले दो वनडे में वह आठ विकेट ले लेते हैं तो संयुक्त रूप से सबसे अधिक 100 विकेट लेने वाले भारतीय बनेंगे। फिलहाल मोहम्मद शमी (56 मैच) भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 57 मैचों में यह कारनामा करके जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर हैं।
इस दौरे पर चहल अपना 50वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। वह 50 या उससे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले नौवें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। वह पहले ही भारत के लिए सबसे अधिक 62 टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 70 विकेट हासिल करने वाले वह पहले भारतीय बन सकते हैं। टी-20 विकेटों के मामले में वह इमरान ताहिर (63), डेल स्टेन (64) और स्टुअर्ट ब्रॉड (65) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं।
टी-20 क्रिकेट में फिलहाल चहल पांचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। अब तक उन्होंने 206 मैचों में 24.70 की औसत के साथ 226 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में 25 रन देकर छह विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इस फॉर्मेट में 235 विकेट ले चुके भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह को चहल आगामी दौरे पर पीछे छोड़ सकते हैं। हरभजन ने भारत के लिए केवल 25 विकेट लिए हैं।