Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: चौथे टेस्ट में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं रोहित शर्मा
चौथे टेस्ट में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं रोहित शर्मा

इंग्लैंड बनाम भारत: चौथे टेस्ट में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं रोहित शर्मा

लेखन Neeraj Pandey
Aug 31, 2021
08:00 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वर्तमान टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे बेहतरीन बल्लेबाज नजर आए हैं। कठिन परिस्थितियों में इंग्लिश गेंदबाजों के सामने रोहित ने सही डिफेंस के साथ ही अच्छे शॉट्स भी दिखाए हैं। अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में रोहित दो बार 50 से अधिक रनों की पारी खेल चुके हैं। एक नजर उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें रोहित चौथे टेस्ट में बना सकते हैं।

3,000 रन

3,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं रोहित

रोहित अब तक खेले 42 टेस्ट में 46.17 की औसत के साथ 2,909 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने सात शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन पूरे करने के लिए उन्हें 91 रनों की जरूरत है। विराट कोहली ने अपने 3,000 टेस्ट रन 73वीं पारी में पूरे किए थे। 72 टेस्ट पारी खेल चुके रोहित भी कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेंगे।

15,000 रन

15,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर सकते हैं रोहित

सालों से रोहित हर फॉर्मेट में निरंतरता के साथ रन बनाते आ रहे हैं। अब तक खेले 380 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रोहित 44.18 की औसत के साथ 14,978 रन बना चुके हैं। रोहित ने इसमें से 9,205 रन वनडे और 2,864 रन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15,000 रन पूरे करने के लिए रोहित को 22 रनों की जरूरत है। वह ऐसा करने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।

जानकारी

ओपनर के तौर पर 1,500 रन पूरे कर सकते हैं रोहित

जबसे रोहित ने ओपनिंग शुरु की है तब से वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज बने हैं। अब तक उन्होंने 15 टेस्ट में 57.56 की औसत के साथ 1,324 रन बनाए हैं।

अन्य रिकॉर्ड

रोहित बना सकते हैं ये अन्य रिकॉर्ड

वर्तमान समय में चल रही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित (230) तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वर्तमान फॉर्म को देखते हुए वह दूसरे स्थान पर मौजूद केएल राहुल (252) से आगे निकल सकते हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में रोहित (83) ने विदेश में अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया था। रोहित ने अब तक अपने सभी सात टेस्ट शतक घर में ही बनाए हैं और वह अपना पहला अवे टेस्ट शतक लगाना चाहेंगे।