श्रीलंका बनाम भारत: श्रीलंका में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं भुवनेश्वर कुमार

दूसरे दर्जे की भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत करने वाली है। तेज गेंदबाजी की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार करने वाले हैं और वह अच्छा प्रदर्शन करके टी-20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। मार्च में भुवनेश्वर ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेली थी। एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें भुवनेश्वर श्रीलंका में तोड़ सकते हैं।
भुवनेश्वर उन चुनिंदा भारतीय तेज गेंदबाजों में से एक हैं जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं। अब तक खेले 117 वनडे में उन्होंने 138 विकेट हासिल किए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 5.02 की रही है और उनका बेस्ट 5/42 रहा है। 48 टी-20 मैचों में उन्होंने 45 विकेट लिए हैं। भारत के लिए खेले 21 टेस्ट में भुवनेश्वर ने 26.1 की औसत के साथ 63 विकेट लिए हैं।
श्रीलंका के आगामी दौरे पर भुवनेश्वर के पास मोहम्मद शमी (148) और रविचंद्रन अश्विन (150) को वनडे विकेटों के मामले में पीछे छोड़ने का मौका होगा। वह इस फॉर्मेट में 150 विकेट लेने वाले 14वें भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं।
वर्तमान समय में भुवनेश्वर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। वह युजवेंद्र चहल (62), जसप्रीत बुमराह (59) और अश्विन (52) से ही पीछे हैं। पांच या उससे अधिक विकेट लेते ही वह इस फॉर्मेट में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। ऐसा करने वाले वह केवल दूसरे तेज गेंदबाज बन सकते हैं। वह अश्विन से आगे भी निकल सकते हैं।
अब तक भुवनेश्वर ने 186 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30.69 की औसत के साथ 246 विकेट लिए हैं। सभी फॉर्मेट में मिलाकर उनकी इकॉनमी 4.52 की है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह 250 विकेट पूरे करने के करीब हैं और इस उपलब्धि को केवल 17 भारतीय गेंदबाज हासिल कर सकते हैं। अनिल कुंबले (953) ने भारत के लिए सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। गौरतलब है कि कुंबले ने भारत के लिए केवल टेस्ट और वनडे क्रिकेट ही खेला है।