इस सीजन इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं लियोनल मेसी
लियोनल मेसी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका परिचय तमाम संज्ञा देकर किया जा सकता है और उसी में से एक है 'रिकॉर्ड तोड़ने' वाला। सीजन दर सीजन मेसी ने रिकॉर्ड तोड़े हैं और हर जगह अपना नाम लिखा है। गोल दागनेे से लेकर खिताब जीतने तक मेसी की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस सीजन की शुरुआत भले ही उनके लिए धीमी रही है, लेकिन वह कुछ शानदार रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं।
पिचिची अवार्ड जीतकर मेसी बना सकते हैं अदभुत रिकॉर्ड
मेसी ने पिछले तीन लगातार ला-लीगा में सबसे ज़्यादा गोल दागने का अवार्ड हासिल किया है और इस साल भी अवार्ड जीतकर वह ह्यूगो सांचेज के लगातार चार बार के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। टेल्मो जारा ने एथलेटिक बिल्बाओ के लिए खेलते हुए रिकॉर्ड छह बार लीग के टॉप स्कोरर का खिताब (पिचिची अवार्ड) जीता है। जारा की बराबरी कर चुके मेसी इस सीजन खिताब जीतकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
मेसी बन सकते हैं एक क्लब के लिए सबसे ज़्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी
लियोनल मेसी बार्सिलोना के साथ कुल 34 खिताब जीत चुके हैं और क्लब के लिए सबसे ज़्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं। एक क्लब के साथ सबसे ज़्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड मैनचेस्टर यूनाइटेड के रयान गिग्स (36) के नाम है। दो खिताब जीतकर मेसी यूनाइटेड लेजेंड गिग्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं और यदि उनकी टीम ट्रेबल जीतती है तो वह एक क्लब के साथ सबसे ज़्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
मेसी बन सकते हैं ला-लीगा में सबसे ज़्यादा हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी
लियोनल मेसी ली-लीगा में सबसे ज़्यादा गोल और असिस्ट करने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन सबसे ज़्यादा हैट्रिक के मामले में अभी भी वह नंबर दो पर हैं। पूर्व रियल मैड्रिड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ला-लीगा में 34 हैट्रिक लगाई थी और लीग में सबसे ज़्यादा हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। मेसी के नाम फिलहाल 33 हैट्रिक हैं और वह रोनाल्डो के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं।
मेसी बन सकते हैं लगातार सात सीजन 50+ गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी
फुटबॉल में तमाम फारवर्ड रहे हैं जिन्होंने लगातार गोल दागे हैं, लेकिन जिस निरंतरता के साथ लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो गोल दागते हैं वह सबसे अलग है। रोनाल्डो और मेसी दोनों के नाम लगातार छह सीजन में 50+ गोल दागने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। मेसी पिछले छह सीजन से लगातार 50 या उससे ज़्यादा गोल दाग रहे हैं और यदि इस सीजन भी वह अपने उसी प्रदर्शन को दोहराते हैं तो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे।