इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे टेस्ट मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
गुरुवार से शुरु हो रहे टेस्ट में जब इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के सामने उतरेगी तो उनका लक्ष्य सीरीज़ में बराबरी हासिल करने का होगा।
मेज़बान टीम को पहले टेस्ट में हार झेलनी पड़ी थी और वे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 से पीछे हो गए थे।
पहले टेस्ट की तरह दूसरे टेस्ट में भी कई रिकॉर्ड बन और टूट सकते हैं। एक नजर ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स पर।
जो रूट
वेस्टइंडीज के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले 17वें इंग्लिश खिलाड़ी बन सकते हैं रूट
अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण जो रूट ने पहला टेस्ट मिस किया था, लेकिन अब वह इंग्लैंड को लीड करेंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ रूट ने नौ टेस्ट मैचों में 57.35 की औसत के साथ 803 रन बनाए हैं।
कैरेबियन टीम के खिलाफ 1,000 टेस्ट पूरा करने के लिए रूट को 197 रनों की जरूरत होगी।
यदि वह ऐसा करने में सफल रहे तो वेस्टइंडीज के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले 17वें इंग्लिश खिलाड़ी बन जाएंगे।
जेम्स एंडरसन
फ्रेड ट्रूमैन को पीछे छोड़ सकते हैं एंडरसन
वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने 85 विकेट लिए हैं।
दो विकेट लेने के साथ ही वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन जाएंगे।
फ्रेड ट्रूमैन ने अब तक सबसे ज़्यादा 86 टेस्ट विकेट लिए हैं।
एंडरसन के पास इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज़ में आठवां सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका होगा। उन्होंने पहले टेस्ट में तीन विकेट लिए थे।
जानकारी
गॉवर को पीछे छोड़ सकते हैं रूट
रूट ने टेस्ट करियर में 48.40 की औसत के साथ 7,599 रन बनाए हैं। 26 रन बनाकर वह कोलिन काउड्रे (7,624) से आगे निकल सकते हैं। दो शतक लगाने के साथ ही रूट पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज डेविड गॉवर (18) से आगे निकल जाएंगे
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
रोच, गैब्रिएल और होल्डर बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
पहले टेस्ट में कोई विकेट नहीं पाने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच (193) को 200 टेस्ट विकेट लेने वाला नौवां कैरेबियन गेंदबाज बनने के लिए केवल सात विकेट की जरूरत है।
पहले मैच में नौ विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहने वाले शैनन गैब्रिएल को अपने 150 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए केवल आठ विकेट की जरूरत है।
जेसन होल्डर (1,917) को पूर्व विकेटकीपर डेरिक मुरे (1,993) को पीछे छोड़ने के लिए 76 रन चाहिए।
आंकड़े
ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान के कुछ रोचक आंकड़े
रूट (595) ओल्ड ट्रैफर्ड में 600 से ज़्यादा रन बनाने वाला नौवां बल्लेबाज बन सकते हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मैदान पर 18 टेस्ट विकेट लिए हैं।
वह इस मैदान पर विकेट लेने के मामले में शेन वॉर्न, ट्रूमैन और डेरेन गॉग जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 15 टेस्ट खेले हैं जिसमें इंग्लैंड ने छह और वेस्टइंडीज ने पांच मैच जीते हैं जबकि चार ड्रॉ रहे हैं।