न्यूजीलैंड बनाम भारत: पहले टेस्ट में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच शुक्रवार 21 फरवरी से शुरु होगा।
ICC टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर चल रही भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट चैंपियनशिप की अब तक की सबसे कठिन सीरीज़ होगी।
पहले टेस्ट में दोनों ही टीमें जीत के लिए उतरेंगी और ऐसे में कई रिकॉर्ड्स बनने और टूटने लाजिमी हैं।
एक नजर डालते हैं पहले टेस्ट में टूट सकने वाले रिकॉर्ड्स पर।
ईशांत शर्मा
300 विकेट लेने वाले छठे भारतीय बन सकते हैं ईशांत
भारतीय तेज गेंदबाज 300 टेस्ट विकेट पूरे करने से केवल आठ विकेट दूर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में वह अपने 300 विकेट पूरे कर सकते हैं।
यदि वह ऐसा करने में सफल रहे तो 300 टेस्ट विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
ईशांत से पहले 300 या उससे ज़्यादा विकेट केवल दो ही भारतीय तेज गेंदबाज ले सके हैं।
कपिल देव ने सबसे ज़्यादा 434 और जहीर खान ने 311 विकेट लिए हैं।
रॉस टेलर
100 टेस्ट खेलने वाले चौथे किवी खिलाड़ी बनेंगे टेलर
न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर अपने देश के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बनेंगे। टेलर से पहले स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रैंडन मैकुलम और डेनिएल वेटोरी ने न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट खेले हैं।
इसके अलावा टेलर भारत के लिए खिलाफ अपना 13वां टेस्ट खेलेंगे और स्टीफन फ्लेमिंग की बराबरी करेंगे।
भारत के खिलाफ 748 टेस्ट रन बना चुके टेलर के पास जॉन राइट (804) को पीछे छोड़ने का मौका भी है।
जानकारी
फील्डिंग में ये रिकॉर्ड बना सकते हैं टेलर
टेलर ने भारत के खिलाफ 12 टेस्ट में 16 कैच लपके हैं। भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा 20 कैच स्टीफन फ्लेमिंग ने लिए हैं। टेलर के पास फ्लेमिंग के अलावा राहुल द्रविड़ (17) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
रविचंद्रन अश्विन
न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बन सकते हैं अश्विन
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टेस्ट में 45 विकेट लिए हैं।
पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने के साथ ही वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बिशन सिंह बेदी हैं जिन्होंने 12 टेस्ट में 57 विकेट लिए हैं।
अश्विन के पास जहीर खान (47) को पीछे छोड़ने का मौका भी होगा।
विराट कोहली
गंभीर और अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सात टेस्ट में 735 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली के पास गौतम गंभीर (749) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (796) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
इसके अलावा कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ चार टेस्ट शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने और उन्हें पीछे छोड़ने का भी मौका होगा।
रिकॉर्ड
मंसूर अली खान पटौदी की बराबरी कर सकते हैं कोहली
न्यूजीलैंड मेें अपने पहले दौरे का पहला मैच 1968 में भारत ने वेलिंग्टन में खेला था।
उस मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी और टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी थे।
इसके बाद से वेलिंग्टन में खेले छह मैचों में भारत को चार हार और दो ड्रॉ खेलने पड़े हैं।
यदि भारत पहला टेस्ट जीतता है तो 52 साल बाद वेलिंग्टन में जीत दिलाने वाले कोहली दूसरे भारतीय कप्तान होंगे।