इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: तीसरे टेस्ट में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट 24 जुलाई से शुरु होने वाला है। मेहमान टीम ने पहला टेस्ट चार विकेट से जीता था और दूसरे टेस्ट में उन्हें 113 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। पहले और दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए और इस टेस्ट में भी कई रिकॉर्ड बन सकते हैं। एक नजर तीसरे टेस्ट में बन सकने वाले रिकॉर्ड्स पर।
होल्डर बना सकते हैं ये स्पेशल रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने 1,954 रन बनाए हैं और 2,000 टेस्ट रन बनाने वाला 39वां कैरेबियन खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें 46 रनों की जरूरत है। इसके अलावा वह 2,000 रन और 100 टेस्ट विकेट का डबल पूरा करने वाले वेस्टइंडीज के केवल तीसरे क्रिकेटर बन सकते हैं। रोस्टन चेज (1,836 रन) के पास भी 2,000 टेस्ट रन पूरा करने का मौका होगा और वह ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के 40वें क्रिकेटर होंगे।
एंडरसन बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
पहले टेस्ट में तीन विकेट लेने और दूसरे टेस्ट में आराम करने वाले एंडरसन तीसरे टेस्ट में टीम में वापसी कर सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 टेस्ट में 85 विकेट लेने वाले एंडरसन दो विकेट लेने के साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन सकते हैं। 95 कैच ले चुके एंडरसन के पास 100 टेस्ट कैच लेने वाला 10वां इंग्लिश खिलाड़ी बनने का भी मौका होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले 17वें इंग्लिश खिलाड़ी बन सकते हैं रूट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहला टेस्ट नहीं खेला था और दूसरे टेस्ट में वह दोनों पारियों में मिलाकर केवल 45 रन ही बना सके थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ रूट ने 10 टेस्ट में 848 रन बनाए हैं। कैरेबियन टीम के खिलाफ 1,000 टेस्ट पूरा करने के लिए रूट को 152 रनों की जरूरत होगी। यदि वह ऐसा करने में सफल रहे तो वेस्टइंडीज के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले 17वें इंग्लिश खिलाड़ी बन जाएंगे।
ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं रोच, गैब्रिएल और ब्रेथवेट
58 मैचों में 197 विकेट ले चुके केमार रोच के पास 200 टेस्ट विकेट पूरे करने का मौका होगा। इसके अलावा छह विकेट लेकर वह एंडी रॉबर्ट्स (202) को भी पीछे छोड़ सकते हैं। 47 टेस्ट में 142 विकेट ले चुके शैनन गैब्रिएल के पास अपने 150 टेस्ट विकेट पूरे करने का मौका होगा। क्रेग ब्रेथवेट 146 रन बनाने के साथ ही क्लाइड वॉलकट (3,798) को पीछे छोड़ सकते हैं।