इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: तीसरे वनडे में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाना है।
मेज़बान टीम ने पहले दो मैचों में आराम से जीत हासिल करके सीरीज़ अपने नाम कर ली है और उनका लक्ष्य क्लीन स्वीप करने का होगा।
दूसरी ओर आयरलैंड की टीम आखिरी मैच में आत्मसम्मान बचाने उतरेगी।
पहले दो वनडे की तरह इसमें भी कुछ रिकॉर्ड बन सकते हैं और एक नजर डाल रहे हैं ऐसे ही रिकॉर्ड्स पर।
रिकॉर्ड्स
आखिरी वनडे में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
आखिरी वनडे जीतने के साथ इंग्लैंड 2018 में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराने के बाद दूसरी बार क्लीन स्वीप हासिल करेगी।
आयरलैंड के पास इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा वनडे जीतने का मौका होगा।
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे कर्टिस कैंफर ने पहले दो वनडे में लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं और उनके पास लगातार तीन वनडे अर्धशतक लगाने वाला पहला आयरिश बल्लेबाज बनने का मौका होगा।
एंडी बल्बिर्नी
2,000 वनडे रन बनाने वाले सातवें आयरिश बल्लेबाज बन सकते हैं बल्बिर्नी
1,928 रन बना चुके आयरलैंड के कप्तान एंडी बल्बिर्नी को 2,000 रन पूरे करने के लिए 72 रनों की जरूरत होगी।
वह 2,000 वनडे रन बनाने वाले सातवें आयरिश बल्लेबाज बन सकते हैं।
बिल्बर्नी ने पांच वनडे शतक लगाए हैं और उनके पास शतकों के मामले में एड जॉयस (5) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
इसके अलावा वह 10 अर्धशतक लगाने छठे आयरिश बल्लेबाज भी बन सकते हैं।
इयोन मोर्गन
मोर्गन के पास हैं ये रिकॉर्ड बनाने का मौका
इयोन मोर्गन ने फिलहाल मार्कस ट्रेस्कोथिक के साथ संयुक्त रूप से इंग्लैंड के लिए 12 वनडे शतक लगाया है।
एक और शतक लगाने के साथ ही वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा शतक के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
वनडे में 72 कैच ले चुके मोर्गन तीन और कैच लेने के साथ ही जो रूट (74) से आगे निकल सकते हैं और इंग्लैंड के लिए वनडे में दूसरे सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
अन्य रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
पहले दो वनडे में खेलने का मौका नहीं पाने वाले आयरिश तेज गेंदबाज बॉयड रैंकिन ने 96 विकेट लिए हैं।
चार विकेट लेने के साथ ही वह 100 वनडे विकेट लेने वाले आयरलैंड के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
मोईन अली (1,783 रन) के पास वनडे रन के मामले में माइकल अथर्टन (1,791 रन) और ओवैस शाह (1,834 रन) से आगे निकलने का मौका होगा।