न्यूजीलैंड बनाम भारत: दूसरे टेस्ट में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच कल से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
मेज़बान टीम ने पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता था और वे भारत को क्लीन स्वीप करने की कोशिश में होंगे।
भारतीय टीम की बात करें तो वनडे सीरीज़ में क्लीन स्वीप और पहला टेस्ट हारने के बाद वे दौरे का अंत जीत के साथ करना चाहेंगे।
एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो दूसरे टेस्ट के दौरान टूट सकते हैं।
विराट कोहली
विराट कोहली के पास होगा अजहरुद्दीन और लक्ष्मण को पीछे छोड़ने का मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने आठ टेस्ट में 756 रन बनाए हैं और उनके पास न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए टेस्ट रनों के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन (796) और वीवीएस लक्ष्मण (818) से आगे जाने का मौका होगा।
इसके अलावा कोहली (3) न्यूजीलैंड के खिलाफ सचिन द्वारा लगाए चार टेस्ट शतकों की भी बराबरी कर सकते हैं।
कोहली (7,223) टेस्ट करियर में रनों के मामले में वॉली हेमंड (7,249) और गैरी किर्स्टन (7,289) को पीछे छोड़ सकते हैं।
रॉस टेलर
इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं टेलर
न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट खेल चुके रॉस टेलर भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
13 मैचों में टेलर 17 कैच लपक चुके हैं और सबसे ज़्यादा कैच लेने के मामले में स्टीफन फ्लेमिंग (20) को पीछे छोड़ सकते हैं।
भारत के खिलाफ 13 टेस्ट में 792 रन बना चुके टेलर के पास जॉन राइट (804) और ब्रेट सुटक्लाइफ (885) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
अश्विन
गेंदबाजी में अश्विन के निशाने पर होंगे ये रिकॉर्ड्स
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ छह टेस्ट में 48 विकेट लिए हैं और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बन सकते हैं।
अश्विन दूसरे टेस्ट में अनिल कुंबले (50) और एरापल्ली प्रसन्ना (55) को पीछे छोड़ सकते हैं।
इसके अलावा 71 टेस्ट में 365 विकेट ले चुके अश्विन टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के वकार यूनिस (373) को पीछे छोड़ सकते हैं।
बोल्ट और साउथी
इन रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं बोल्ट और साउथी
ट्रेंट बोल्ट ने 66 टेस्ट में 261 विकेट लिए हैं। टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में वह बिशन सिंह बेदी (266) से आगे निकल सकते हैं।
इसके अलावा बोल्ट ने भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज़ में आठ टेस्ट में 30 विकेट लिए हैं और वह जवागल श्रीनाथ (33) को पीछे छोड़ सकते हैं।
टिम साउथी (34) भी डेनिएल वेटोरी (40) को पीछे छोड़कर भारत के खिलाफ दूसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले किवी गेंदबाज बन सकते हैं।