LOADING...
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: दूसरे टेस्ट में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: दूसरे टेस्ट में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Dec 22, 2020
08:30 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया जहां दूसरा टेस्ट भी जीतकर भारत पर दबाव बनाना चाहेगी तो वहीं भारतीय टीम सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी। एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो दूसरे टेस्ट के दौरान बन सकते हैं।

स्टीव स्मिथ

स्मिथ बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 11 टेस्ट में 79.5 की औसत के साथ 1,431 रन बनाए हैं। वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1,500 रन पूरे करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन सकते हैं। स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सात शतक लगाए हैं। वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई रिकी पोंटिंग (8) की बराबरी कर सकते हैं। दोनों पारियों में शतक लगाकर उनके पास पोंटिंग से आगे निकलने का भी मौका होगा।

नाथन ल्योन

400 टेस्ट विकेट लेने वाले छठे स्पिनर बन सकते हैं ल्योन

ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने 97 टेस्ट में 391 विकेट लिए हैं और 400 विकेट पूरा करने के काफी करीब हैं। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में यदि ल्योन नौ विकेट लेने में सफल रहे तो वह टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले छठे स्पिनर होंगे। ऑस्ट्रेलिया में ल्योन ने भारत के खिलाफ खेले 12 टेस्ट मैचों में 52 विकेट हासिल किए हैं जिसमें पारी में सात विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है।

Advertisement

रविंद्र जडेजा

जडेजा अगर खेले तो अपने नाम कर सकते हैं कुछ रिकॉर्ड्स

पहले टेस्ट की करारी हार के बाद भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। जडेजा खेले तो कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। जडेजा ने 49 टेस्ट में 1,869 रन बनाए हैं और भारत के लिए टेस्ट रनों के मामले में युवराज सिंह (1,900) और वसीम जाफर (1,944) से आगे निकल सकते हैं। टेस्ट में 213 विकेट ले चुके जडेजा ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल (221) से आगे निकल सकते हैं।

Advertisement

अन्य रिकॉर्ड्स

स्टार्क और उमेश बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 58 टेस्ट में 248 विकेट लिए हैं। वह पांचवें सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन सकते हैं। उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टेस्ट में 47 विकेट लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन सकते हैं। उमेश (147) चौथे सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन सकते हैं।

Advertisement