भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहले वनडे में टूट सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच गुरुवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे से शुरु होगा। दोनों ही टीमों के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो इस मुकाबले में कुछ रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं। एक नजर डालते हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले में टूट सकने वाले रिकॉर्ड्स पर।
गांगुली और द्रविड़ से आगे निकल सकते हैं कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला न्यूजीलैंड दौरे पर खामोश रहा था, लेकिन घरेलू सीरीज़ में वह फॉर्म हासिल करना चाहेंगे। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक खेले 27 वनडे में 1,287 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में कोहली के पास राहुल द्रविड़ (1,309) और सौरव गांगुली (1,313) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
डि कॉक के पास होगा डिविलियर्स की बराबरी करने का मौका
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डि कॉक ने भारत के खिलाफ 13 मैचों में पांच शतक लगाए हैं। भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं। डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ 32 मैचों में छह शतक लगाए हैं। पहले वनडे में शतक लगाकर डि कॉक के पास डिविलियर्स की बराबरी करने का मौका होगा। भारत के खिलाफ सात अर्धशतक लगा चुके हर्शल गिब्स की भी डि कॉक बराबरी कर सकते हैं।
सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली
कोहली ने वनडे की 239 पारियों में 11,867 रन बनाए हैं। पहले वनडे में 133 रन बनाने के साथ ही वह सबसे तेज 12,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। वनडे में सबसे तेज 12,000 रन सचिन तेंदुलकर (300 पारी) ने बनाए हैं। इसके अलावा कोहली भारत में 19 वनडे शतक लगा चुके हैं और उनके पास घर में लगाए गए सचिन के 20 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने का भी मौका होगा।
चहल, कुलदीप और भुवनेश्वर के पास भी होगा दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात मैचों में 20 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लेने की लिस्ट में वह जहीर खान (22) और वेंकटेश प्रसाद (25) को पीछे छोड़ सकते हैं। सात मैचों में 18 विकेट ले चुके कुलदीप यादव भी सुनील जोशी (20) और जहीर खान (22) से आगे निकल सकते हैं। 15 विकेट ले चुके भुवनेश्वर कुमार भी अजीत अगरकर (18) को पीछे छोड़ सकते हैं।