ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: पहले टेस्ट के दौरान बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला एडिलेड में खेला जाएगा जो डे-नाइट टेस्ट होगा। क्रिकेट जगत के दो सबसे दिग्गज देशों के बीच किसी भी फॉर्मेट के क्रिकेट मैच में तमाम रिकॉर्ड्स बनते और टूटते हैं। दोनों देशों के बीच होने वाले पहले टेस्ट में भी कई रिकॉर्ड्स बन सकते हैं। एक नजर ऐसे ही रिकॉर्ड्स पर।
भारतीय कप्तान विराट कोहली सीरीज का पहला टेस्ट खेलकर भारत लौट आएंगे और इसी कारण वह पहले टेस्ट में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। कप्तान के तौर पर रिकी पोंटिंग ने रिकॉर्ड 41 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं जिसके लिए उन्होंने 324 मैच खेले हैं। दूसरी ओर कोहली 187 मैचों में ही पोंटिंग के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। मैच में एक शतक लगाते ही कोहली सबसे अधिक इंटरनेशनल शतक लगाने वाले कप्तान बन जाएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने 96 टेस्ट में 390 विकेट लिए हैं और 400 विकेट पूरा करने के काफी करीब हैं। डे-नाइट टेस्ट में यदि ल्योन 10 विकेट लेने में सफल रहे तो वह टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले छठे स्पिनर होंगे। ऑस्ट्रेलिया में ल्योन ने भारत के खिलाफ खेले 11 टेस्ट मैचों में 51 विकेट हासिल किए हैं जिसमें पारी में सात विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है।
77 टेस्ट में 5,840 रन बना चुके चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन पूरा करने के लिए 160 रनों की जरूरत है। यदि वह इस टेस्ट में अपने 6,000 रन पूरे करते हैं तो भारत के लिए छठे सबसे तेज 6,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे। इसके अलावा वह भारत के लिए 6,000 टेस्ट रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज भी बन सकते हैं। पुजारा का चलना भारत के लिए बेहद जरूरी होगा।
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का पहले टेस्ट में खेलना उनके फिटनेस पर निर्भर होगा और यदि वह खेले तो कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। जडेजा ने 49 टेस्ट में 1,869 रन बनाए हैं और भारत के लिए टेस्ट रनों के मामले में युवराज सिंह (1,900) और वसीम जाफर (1,944) से आगे निकल सकते हैं। टेस्ट में 213 विकेट ले चुके जडेजा ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल (221) से आगे निकल सकते हैं।
पैट कमिंस (49) और नाथन ल्योन (47) टेस्ट चैंपियनशिप में अपने-अपने 50 विकेट पूरे कर सकते हैं। अब तक केवल स्टुअर्ट ब्रॉड (66) ने ही टेस्ट चैंपियनशिप में 50 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। पुजारा (414) टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 500 रन पूरे कर सकते हैं। अब तक मयंक अग्रवाल (779), अजिंक्या रहाणे (715), विराट कोहली (627) और रोहित शर्मा (556) ने टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए 500 या उससे अधिक रन बनाए हैं।