नया साल: 2020 में इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं रोहित शर्मा
भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा था। रोहित 2019 में दूसरे सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। रोहित ने 2019 में वनडे में अपना दबदबा बनाए रखा और इस फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रन और सबसे ज़्यादा शतक लगाए। 2020 में रोहित कुछ बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम करने की कोशिश करेंगे। एक नजर ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स पर।
तीसरे सबसे तेज 9,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट की 214 पारियों में 8,944 रन दर्ज हैं। 2020 में वह वनडे क्रिकेट में अपने 9,000 रन पूरे कर सकते हैं। विराट कोहली (194 पारी) के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (205 पारी) मौजूद हैं। रोहित के पास सौरव गांगुली (228 पारी) को पछाड़कर तीसरा सबसे तेज 9,000 वनडे रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा।
सहवाग को पीछे छोड़ सकते हैं हिटमैन
भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 8,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने ओपनर के तौर पर भारत के लिए 212 पारियों में 7,518 रन बनाए हैं। सहवाग भारत के लिए वनडे में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज हैं। रोहित ने अब तक ओपनर के तौर पर वनडे की 135 पारियों में 6,977 रन बनाए हैं और उनके पास सहवाग को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है।
वनडे में तीसरे सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं रोहित
वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है। अफरीदी ने 369 पारियों में सबसे ज़्यादा 351 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 214 पारियों में 238 छक्के लगाए हैं और वह सनथ जयसूर्या (270) को पछाड़कर वनडे में तीसरे सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। जयसूर्या ने 433 पारियों में 270 छक्के लगाए हैं।
भारत में 1,000 टी-20 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं रोहित
रोहित ने भारत में 36 टी-20 पारियों में 928 रन बनाए हैं और वह भारत में 1,000 टी-20 इंटरनेशनल पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। विराट कोहली ने 29 पारियों में ही 1,064 रन बना डाले हैं।
वनडे में तीसरे सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में 28 शतक दर्ज हैं और फिलहाल वह वनडे में चौथे सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। रिकी पोंटिंग ने वनडे में 30 शतक लगाए हैं और रोहित के पास उन्हें पछाड़कर वनडे में तीसरा सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका है। वनडे में सचिन तेंदुलकर (49) के नाम सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है तो वहीं विराट कोहली (43) दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।