न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: टी-20 सीरीज में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
वनडे सीरीज के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज रविवार से खेली जाएगी। बता दें वनडे सीरीज पर न्यूजीलैंड ने घर पर अपना वर्चस्व दिखाते हुए 3-0 से कब्जा जमाया था। ऐसे में दोनों टीमें 28 मार्च को होने वाले पहले मुकाबले में जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। इस टी-20 सीरीज में कुछ रिकार्ड्स बन सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
3,000 रनों का आंकड़ा छू सकते हैं गुप्टिल
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 32.26 की औसत से 2,839 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 105 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो शतक और 17 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह 161 रन बनाते ही 3,000 रनों का आंकड़ा छू लेंगे। अगर गुप्टिल आगामी टी-20 सीरीज में यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो कोहली के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज होंगे।
ये मुकाम भी हासिल कर सकते हैं गुप्टिल
गुप्टिल ने अब तक 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और वह 100 मैच खेलने वाले सिर्फ पांचवें खिलाड़ी हो जाएंगे। उनसे पहले अब तक शोएब मलिक (116), रोहित शर्मा (111), इयोन मोर्गन (102) और रॉस टेलर (102) ही ऐसा कर चुके हैं। गुप्टिल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 139 छक्के लगाए हैं। वह टी-20 में 150 छक्के लगाने वाले सिर्फ पहले खिलाड़ी भी बन सकते हैं।
साउथी बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने 79 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.04 की औसत से 93 विकेट लिए हैं। दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज को 100 विकेटों का आंकड़ा छूने के लिए सात और विकेटों की जरूरत है। अगर साउथी ऐसा करने में सफल होते हैं तो लसिथ मलिंगा (107) के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में केवल दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। साउथी इस समय टी-20 में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
सोढ़ी और मुस्ताफिजुर बड़ा देंगे अपने विकेट संख्या
न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी ने 22.08 की औसत से 69 विकेट लिए हैं। दाएं हाथ के स्पिनर सोढ़ी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विकेटों के मामले में क्रिस जॉर्डन (70) और मोहम्मद नबी (72) को पीछे छोड़ सकते हैं। दूसरी तरफ बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (58 विकेट) के पास आगामी टी-20 सीरीज में मोहम्मद आमिर (59), जसप्रीत बुमराह (59) और ड्वेन ब्रावो (62) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
रहीम और महमूदुल्लाह हासिल कर लेंगे ये मुकाम
बांग्लादेश के बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम टी-20 अंतरराष्ट्रीय (1,275) में 1,300 से अधिक रन बनाने वाले अपने देश के केवल चौथे खिलाड़ी बन सकते हैं। वहीं 25 रन बनाकर महमूदुल्लाह (1,475) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,500 रनों का आंकड़ा छू लेंगे।