
वनडे विश्व कप 2023 के दौरान टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड्स, जानिए रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय सरजमीं पर आगामी 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं।
विश्व क्रिकेट के तमाम बड़े दिग्गजों के भाग लेने से इस विश्व कप में कई बड़े क्रिकेट रिकॉर्ड बनते और टूटते देखे जा सकते हैं।
आइए उन रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं जो इस विश्व कप में टूट सकते हैं।
रिपोर्ट
वनडे विश्व कप में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट
पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ वर्तमान में वनडे विश्व कप में भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट (44) लेने वाले गेंदबाज हैं।
अपना तीसरा वनडे विश्व कप खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की नजर इन दोनों के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी।
शमी को जहीर-श्रीनाथ के इस प्रभावशाली रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल 14 और विकेटों की आवश्यकता है। शमी ने अब तक 11 मैचों में 31 विकेट लिए हैं।
रिपोर्ट
गिल के पास तेंदुलकर का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
शुभमन गिल ने इस साल अब तक 20 वनडे पारियों में 1,230 रन बनाए हैं।
अगर गिल को वनडे विश्व कप 2023 के दौरान 665 रन और बना लेते हैं तो वह एक कैलेंडर वर्ष में बनाए सचिन तेंदुलकर के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
तेंदुलकर ने वर्ष 1998 में 34 वनडे मैचों में 65.31 की औसत से 1,894 रन बनाए थे। उस साल उन्होंने वनडे में 9 शतक और 7 अर्धशतक जमाए थे।
रिपोर्ट
गेल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं रोहित
विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 471 पारियों में 551 छक्के लगाए हैं।
भारतीय कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल के सर्वाधिक छक्कों (553) के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 3 छक्के ही दूर हैं।
रोहित के बाद इस सूची में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं। अफरीदी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 476 छक्के लगाए थे।
रिपोर्ट
तेंदुलकर को पछाड़ने से रोहित एक शतक दूर
रोहित ने अब तक वनडे विश्व कप में 6 शतक जमाए हैं। तेंदुलकर ने भी इस मेगा टूर्नामेंट में इतने ही शतक जमाए थे।
रोहित ने जहां महज 17 पारियों में इस संख्या को हासिल कर लिया था, वहीं तेंदुलकर ने विश्व कप में 6 शतक जमाने के लिए 44 पारियों खेलनी पड़ी थीं।
अब रोहित इस सर्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में से एक को पछाड़ने से बस एक शतक ही दूर हैं।
रिपोर्ट
कोहली के पास 50 वनडे शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनने का मौका
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अब तक 47 शतक लगा चुके हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जमाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम दर्ज है। तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 463 मैचों में 49 शतक जमाए थे।
कोहली अगर विश्व कप में 3 और शतक जमा लेते हुए तो वह न केवल तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, बल्कि 50 शतक शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर भी बन जाएंगे।