
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, तीसरा टेस्ट: जैक क्रॉली और जोस बटलर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों जैक क्रॉली और जोस बटलर ने कई रिकॉर्ड्स बनाए।
क्रॉली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाया तो वहीं बटलर ने बड़े फॉर्मेट में पहली बार 150 रनों की पारी खेली।
583/8 के बड़े स्कोर पर इंग्लैंड ने अपनी पारी घोषित की और बटलर तथा क्रॉली ने लगभग पूरे दिन बल्लेबाजी की।
एक नजर इनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर।
दोहरा शतक
टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा इंग्लिश बल्लेबाज बने क्रॉली
22 साल और 200 दिन की उम्र में शतक लगाने वाले क्रॉली इंग्लैंड के लिए पांचवें सबसे कम उम्र में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
क्रॉली ने मैच के दूसरे दिन अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया था।
22 साल 201 दिन की उम्र में दोहरा शतक पूरा करके वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं।
पहला टेस्ट शतक
इंग्लैंड के लिए पहला टेस्ट शतक लगाने के बाद सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज
393 गेंदों में 267 रनों की पारी खेलकर क्रॉली पहले टेस्ट शतक को सबसे लंबी पारी में तब्दील करने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं।
टिप फोस्टर ने 1903/04 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले टेस्ट शतक को 287 रनों की पारी में तब्दील किया था।
गौरतलब है कि क्रॉली अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदलने वाले पांचवें सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
वह विनोद कांबली, गैरी सोबर्स, ग्रीम स्मिथ और जैक्स रुडोल्फ से पीछे हैं।
क्या आप जानते हैं?
2018 के बाद इंग्लैंड के लिए नंबर तीन पर टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
38 पारियों में यह पहला मौका है जब इंग्लैंड के लिए नंबर तीन के बल्लेबाज ने टेस्ट शतक लगाया है। इससे पहले इस पोजीशन पर 2018 में जॉनी बेयरेस्टो ने श्रीलंका के खिलाफ 110 रनों की पारी खेली थी।
जोस बटलर
बटलर ने खेली टेस्ट में अपनी सर्वोच्च पारी
311 गेंदों में 152 रनों की पारी खेलकर जोस बटलर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया है।
यह उनका टेस्ट में दूसरा और विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पहला टेस्ट शतक था।
छह मैचों में 52 की औसत के साथ 416 रन बनाकर बटलर इस टेस्ट समर में इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
जैक क्रॉली (417) उनसे केवल एक रन ही आगे हैं।
साझेदारी
क्रॉली और बटलर ने की चौथे विकेट के लिए संयुक्त रूप से चौथी सबसे बड़ी साझेदारी
टेस्ट के पहले दिन 127 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी इंग्लैंड को क्रॉली और बटलर ने मुश्किल से बाहर निकाला।
उन्होंने पांचवें विकेट के लिए 359 रनों की साझेदारी की जो टेस्ट क्रिकेट में पांचवें विकेट के लिए संयुक्त रूप से चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।
सिड बार्न्स और डॉन ब्रेडमैन ने पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी 405 रनों की साझेदारी की है।
स्टीव वॉ-ग्रेग ब्लेवेट (385), वीवीएस लक्ष्मण-राहुल द्रविड़ (376) भी इस लिस्ट में शामिल हैं।