Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं चेतेश्वर पुजारा

भारत बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं चेतेश्वर पुजारा

लेखन Neeraj Pandey
Feb 01, 2021
08:30 am

क्या है खबर?

05 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही चार टेस्ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। हाल ही में समाप्त हुए भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पुजारा ने बेहद अहम रोल निभाया था। घरेलू मैदानों पर पुजारा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। आइए एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान पुजारा बना सकते हैं।

मोहम्मद अजहरुद्दीन

अजहरुद्दीन से आगे निकल सकते हैं पुजारा

पुजारा ने भारत के लिए खेले 81 टेस्ट मैचों में 47.74 की औसत के साथ 6,111 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 18 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 206* उनका सर्वोच्च स्कोर है। भारत के लिए बनाए टेस्ट रनों के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन (6,215) से आगे निकलने के लिए उन्हें 105 रनों की जरूरत होगी। यदि वह ऐसा करते हैं तो भारत के लिए नौवें सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

1,500 टेस्ट रन

इंग्लैंड के खिलाफ 1,500 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं पुजारा

इंग्लैंड के खिलाफ 18 टेस्ट में पुजारा ने 44.63 की औसत के साथ 1,339 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ पुजारा आठवें सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट रनों के मामले में कपिल देव (1,355) से आगे निकल सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 1,500 टेस्ट रन पूरे करने के लिए पुजारा को 161 रन बनाने होंगे। ऐसा करने वाले वह केवल सातवें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।

जानकारी

इंग्लैंड के खिलाफ घर में 1,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं पुजारा

पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत में खेले नौ टेस्ट मैचों में 64.53 की औसत के साथ 839 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। वह अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं।

जंग

देखने लायक होगी पुजारा और इंग्लिश गेंदबाजों की जंग

इंग्लैंड के पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है और नई गेंद के साथ वे पुजारा को टेस्ट करेंगे। पुजारा और इंग्लिश गेंदबाजों के बीच का संघर्ष देखते बनेगा क्योंकि पुजारा अपने दृढ़ निश्चय के लिए मशहूर हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि पुजारा इंग्लिश स्पिनर्स के खिलाफ कैसा खेलते हैं। रन बनाने के लिए पुजारा को अपने फुटवर्क को सही रखना होगा और वह भारत के लिए काफी अहम होंगे।