कैरेबियन प्रीमियर लीग: रसेल ने लगाया टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
शुक्रवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में आक्रामक बल्लेबाजी के साथ आंद्रे रसेल ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। जमैका तल्व्हाज के लिए खेलते हुए रसेल ने लीग का सबसे तेज अर्धशतक जमा दिया। सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ 14 गेंदों में 50 रनों की पारी खेलकर रसेल ने अपनी टीम को 255/5 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। रसेल की टीम ने 120 रनों से मैच जीता।
रसेल ने खेली तूफानी पारी
रसेल 18वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने वहाब रियाज द्वारा फेंके गए अगले ओवर में चार छक्के और एक चौके लगाए। आठ गेंदों में ही रसेल ने 30 रन बना दिए थे। इसके बाद उन्होंने ओबेद मैकॉय द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में दो छक्के और दो चौके लगाए थे। रसेल ने 50 रनों की पारी के दौरान 48 रन केवल चौके और छक्कों से बनाए थे।
रसेल ने लगाया CPL का सबसे तेज अर्धशतक
रसेल के नाम CPL में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड हो गया है। इससे पहले जेमी डुमिनी ने 2019 में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए खेलते हुए 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
टी-20 पारी के अंतिम दो ओवर्स में संयुक्त रूप से सबसे अधिक रन
रसेल ने पारी के अंतिम दो ओवर्स में 49 रन बनाए। ESPNCricinfo के मुताबिक किसी टी-20 मैच की पारी के दौरान अंतिम दो ओवर्स में यह किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए संयुक्त रूप से सबसे अधिक रन हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान के उमर अकमल ने भी पारी के अंतिम दो ओवर्स में 49 रन बनाए हैं। अकमल ने 2016 में नेशनल टी-20 कप के दौरान यह कारनामा किया था।
रसेल ने किया अनोखा कारनामा
रसेल के अलावा केवल एक ही बल्लेबाज टी-20 में 17वें ओवर के बाद बल्लेबाजी करने आने पर अर्धशतक लगा सका है। 2019 में मेघालय के लिए खेलते हुए अभय नेगी ने सबसे पहले यह कारनामा किया था।
मैच में बनने वाले अन्य बड़े रिकॉर्ड्स
टी-20 क्रिकेट में यह रसेल का 25वां अर्धशतक था। वह अब तक टी-20 क्रिकेट में 370 मैचों में 6,275 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 499 छक्के और दो शतक लगाए हैं। तल्व्हाज ने CPL इतिहास में दूसरा सर्वोच्च टीम टोटल बनाया है। इसके बाद उन्होंने सेंट लूसिया किंग्स को 135 के स्कोर पर समेटा। रनों के मामले में उन्होंने सबसे बड़े (120 रन) अंतर के साथ जीत दर्ज की है।