विश्व चैंपियन पति-पत्नी मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली के आंकड़े और रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया ने महिला क्रिकेट विश्व कप का खिताब रिकॉर्ड सातवीं बार अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल जिताने में विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने अहम भूमिका निभाई। हीली ने फाइनल में 170 रनों की अदभुत पारी खेली। हीली के पति मिचेल स्टार्क 2015 में वनडे क्रिकेट विश्व कप जीत चुके हैं। यह पहली पती-पत्नि की जोड़ी है जिसने विश्व कप खिताब जीतने की उपलब्धि हासिल की है। आइए जानते हैं दोनों के आंकड़े और रिकॉर्ड्स।
विश्व चैंपियन बनने के दौरान प्लेयर ऑफ द सीरीज बन चुके हैं दोनों
2015 में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में स्टार्क की भूमिका अहम रही थी और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। सात साल बाद उनकी पत्नी हीली ने भी अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड हासिल किया। स्टार्क ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा किया था तो वहीं हीली ने सबसे अधिक रन बनाने का कारनामा किया है।
हीली और स्टार्क के नाम हैं विश्व कप के ये बड़े रिकॉर्ड
2015 क्रिकेट विश्व कप में आठ मैचों में 22 विकेट लेने वाले स्टार्क ने चार बाद 2019 में 10 मैचों में 27 विकेट लिए थे। इस बार वह ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन नहीं बना सके थे, लेकिन उन्होंने एक विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। हीली ने 2022 महिला विश्व कप में नौ मैचों में 56.56 की औसत के साथ सर्वाधिक 509 रन बनाए। वह एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी हैं।
जुलाई 2017 से महिला वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं हीली
21 जुलाई, 2017 से अब तक की बात करें तो महिला वनडे में हीली सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही हैं। हीली ने 42 मैचों में 50 से अधिक की औसत के साथ 2,144 रन बनाए हैं। हीली ने इस अवधि में 13 अर्धशतक और पांच शतक लगाए हैं। करियर की बात करें तो हीली ने अब तक खेले 94 मैचों में 36.65 की औसत के साथ 2,639 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।
सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं स्टार्क
99 वनडे मैचों में 195 विकेट ले चुके स्टार्क सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। स्टार्क ने 77 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले स्टार्क सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। 52 मैचों में यह कारनामा करने वाले स्टार्क का रिकॉर्ड राशिद खान (44) ने तोड़ा है। वह अब भी सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।